दुनिया में प्यार ही एक ऐसी चीज़ है, जो इंसान से कुछ भी करा सकती है. प्यार के लिये इंसान किसी भी हद तक जा सकता है. जैसे प्यार के लिये एक 28 वर्षीय युवक चोर बन बैठा. 

zeebiz

ये घटना हैदराबाद की है. जहां एक एमबीए ग्रैजुएट युवक ने गर्लफ़्रेंड के इलाज के लिये 8.51 लाख रुपये चोरी किये. इसके लिये उसने बक़ायदा एक साज़िश रची. आरोपी शख़्स पेपर मिल में बतौर अकाउंटेंट-कम-कलेक्शन बॉय काम करता था. बीते 25 मई उसने अलग-अलग एजेंट्स से पैसे जुटाए. इसके बाद पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि उसके साथ लूट-पाट हो गई है. 

freepik

वहीं जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि शिकायत दर्ज कराने वाले युवक ने फ़र्ज़ी कहानी सुनाई थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक की प्रेमिका कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है. उसके इलाज के लिये ही उसने चोरी करने की प्लानिंग की थी. 

कमबख़्त ये प्यार जो न कराए कम है. 

 News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.