कुछ समय पहले ही ‘नेटफ़्लिक्स इंडिया’ पर ‘Bad Boy Billionaires’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. इसके बाद से ही सीरीज़ को लेकर विवाद शुरू हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जनता का पैसा डाकरने वाले भगोडे़ कारोबारी मेहुल चोकसी ने मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा ख़टखटाया है. 

indianexpress

सीरीज़ के ख़िलाफ़ कोर्ट में अपील करते हुए मेहुल चोकसी ने कहा कि इससे उसकी प्रतिष्ठा पर काफ़ी असर पड़ेगा. वहीं कोर्ट की तरफ़ से मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होनी है. ‘नेटफ़्लिक्स इंडिया’ के वकील नीरज किशन कौल ने केस के लिये कुछ समय की मांग की है. वहीं याचिकाकर्ता के वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि वो डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाने की मांग नहीं कर रहे, बल्कि वो सीरीज़ का प्रीव्यू देखना चाहते हैं. 

https://www.youtube.com/watch?v=qOr2xz7v060

याचिकाकर्ता के वकील का कहना है कि अभी मामले की जांच पूरी नहीं हुई है, ऐसे में डॉक्युमेंट्री अभियुक्तों के अधिकारों का हनन है. आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने मेहुल चोकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पर 13,500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है. 

अब देखते हैं कि जस्टिस नवीन चावला की अध्यक्षता में फ़ैसला किसके हित में आता है. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.