कोरोना को हराना है तो हमें अपना इम्यूनिटी सिस्टम मज़बूत करना होगा. हमारी सेहत का ख़्याल रखते हुए ही मदर डेयरी ने हल्दी दूध लॉन्च कर दिया है. ताकि, हल्दी दूध पी कर लोग महामारी से लड़ सकें.
कंपनी ने हल्दी मिल्क आयुष मंत्रालय मंत्रालय द्वारा जारी किये गये निर्देशों और सुझवों को मद्देनज़र रखते हुए सोमवार को लॉन्च किया. कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए हल्दी दूध लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा. कंपनी का दावा है कि हर दूध की बोतल में एक चम्मच हल्दी के फ़ायदे हैं. हल्दी वाले पौष्टिक दूध का फ़्लेवर बटरस्कॉच है, ताकि बच्चे इससे दूर न भाग सकें.
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक संग्राम चौधरी का कहना है कि हल्दी के गुणों का विवरण हज़ारों साल पुराने भारतीय आयुर्वेदिक विज्ञान में मौजूद है. ये आम दिनों में होने वाले संक्रमण से हमारी सुरक्षा करती है.
बोतल की क़ीमत महज़ 25 रुपये है, जिसे आप ठंडा या गर्म दोनों तरीके से पी सकते हैं. बता दें कि हल्की में फ़्लेवोनाइड करक्युमिन पाया जाता है, जो शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है.
क्यों रोज़ाना एक ग्लास हल्दी दूध है ज़रूरी, इस वीडियो को देखिये और समझिये.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.