अकसर वो लोग कुछ बड़ा कर गुज़रते हैं, जिनसे ज़माने को कोई उम्मीद नहीं होती. मध्यप्रदेश की एक बेटी ने भी ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी.

Government Higher Secondary School, Mhow की 10वीं क्लास की छात्रा कविता लोधी ने टॉप किया है. बोर्ड परीक्षा में कविता ने 300 में से 300 नबंर हासिल किये हैं. Madhya Pradesh Board of Secondary Education द्वारा शनिवार को रिज़ल्ट घोषित किया गया है.

कविता एक दर्जी की बेटी हैं और बड़े हो कर डॉक्टर बनने का ख़्वाब देखती है. ये कविता की मेहनत का ही नतीजा है, जो उसने हर दुविधा को पार कर अपना लक्ष्य हासिल किया.

लड़कियों ऐसे ही आगे बढ़ती रहो और देश का नाम रौशन करती रहो.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.