दुनियाभर में कोविड-19 का कहर बढ़ता जा रहा है. इसलिये बार-बार लोगों को इससे बच कर रहने की चेतावनी दी जा रही है. हाल ही में WHO ने भी लोगों में जागरुकता फ़ैलाने के लिये YouTube पर वीडियो अपलोड किया. 

ज़्यादा से ज़्यादा लोग वीडियो को देखने में दिलचस्पी लें, इसके लिये WHO ने कार्टून कैरेक्टर मिस्टर बीन का सहारा लिया है. वीडियो में मिस्टर बीन लोगों को महामारी से बचने के लिए आवश्यक जानकारी दे रहे हैं. 

WHO द्वारा वीडियो में कोविड-19 के बारे में बताते हुए इसके लक्ष्ण और हाथ की स्वच्छता के बारे में फ़ोकस किया गया है. वीडियो दो दिन पहले अपलोड किया गया, जिस पर 42,000 से ज़्यादा Views और बहुत से कमेंट आ गये हैं. इसके साथ ही लोगों ने महत्वपूर्ण संदेश के लिये WHO को शुक्रिया भी कहा है. 

RW

कोरोना की गंभीरता को समझिये और अपना ध्यान रखिये. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.