दुनिया में अभी भी ऐसे लोग हैं जो बिन बोले दूसरों की मुश्किल समझना जानते हैं. मुंबई में भी एक ऐसा शख़्स है, जिसने ग़रीब और बेसहारा बच्चों की परेशानी समझी. इस नेक शख़्स का नाम रवींद्र बिरारी टिटवाला है. रवींद्र कई सालों से मुंबई के भांडुप में अपना सैलून चला रहे हैं. 

mumbaimirror

लॉकडाउन की वजह से पिछले 3 महीने से उनकी शॉप बंद है. ऐसे में उन्होंने सड़क पर रह रहे बच्चों के बाल काटना शुरू किया. बच्चों का ये हेयरकट वो मुफ़्त में कर रहे हैं. उन्हें पता है कि उन बच्चों के पास इतनी सुविधा नहीं है कि वो YouTube देख कर अपने बाल कट कर सकें. 

indiatimes

रवींद्र को इस बात का एहसास है कि बीतते समय के साथ बच्चों के बाल बढ़ गये हैं और वो उसे कटाने के लिये कहीं जा नहीं सकते. इसलिये उन्होंने ख़ुद से उनकी मदद का निर्णय लिया. 

रवींद्र के इस प्रयास के लिये उन्हें ढेर सारा प्यार! 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.