देश में लोग कोरोना से मर रहे हैं. कहीं लोग अपनों से दूर भूखे-प्यासे सड़कों पर रहने को मजबूर हैं. इन्हीं सब समस्याओं को मद्देनज़र इस बार के लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई हैं. मगर बड़ी गैदरिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने की इजाज़त नहीं दी गई है. ऐसी बेवकूफ़ी मुंबई की कुकरेजा पैलेस ऑफ़ हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने की. ये सोसाइटी घाटकोपर में है.

ये समोसा और म्यूज़िक पार्टी है. जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं 30 लोगों की इस पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. इसे सोसाइटी के चेयरमैन राहुल सांघवी और जेठालाल डढिया ने आयोजित किया था.

इस बात की ख़बर लगते ही मुंबई पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ़्तार किया. हालांकि, दोनों को ज़मानत दे दी गई है. इन पर लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाकर आगे की जांच जारी है.

ndtv

आपको बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या 37,136 हो चुकी है. वहीं इस महामारी से अब तक कुल 1325 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अकेले मुंबई में कोरोना के कुल केस 22,746 हो चुके हैं और 800 लोगों की जान जा चुकी है.

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.