मुंबई पुलिस की सतर्कता की वजह से एक युवक की ज़िंदगी बच गई, जिसके लिये उसने पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, नीलेश नामक एक यूज़र ने ट्वीट के ज़रिये मुंबई पुलिस से सुसाइड करने सज़ा पूछी.
@MumbaiPolice I am thinking of committing suicide. I just wanted to know what would be the punishment for that. I tried Wikipedia and Google but didn’t get anything so asking you.
— Nilesh Bedekar (@bedekarnilesh) February 2, 2020
नीलेश के इस ट्वीट पर कांस्टेबल समीर साल्वे की नज़र पड़ी, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सीनियर्स को दी. इसके बाद किसी तरह पुलिस नीलेश का नबंर निकाल उस तक पहुंचने में कामयाब रही. वनराई के सीनियर अधिकारी महेश निवेतकर ने अपनी टीम के साथ नीलेश के घर पहुंच कर उसे समझाया और उसकी जान बचाई.
Hello Nilesh, Problems are part and parcel of life. Opting for extreme step isn’t solution. We request you to allow vanrai police personnel to intervene & provide you with necessary assistance.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) February 2, 2020
नीलेश की काउंसलिंग के साथ ही उसका मेडिकल चेकअप भी किया गया. मुंबई पुलिस ने नीलेश को समझते हुए कहा कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. परेशान होने पर समस्या को घरवालों से या दोस्तों से बतायें और उसका हल खोजें.
पुलिस के समझाने पर नीलेश को अपनी ग़लती का एहसास हुआ, उसने पुलिस से माफ़ी मांगने के साथ ही जान बचाने के लिये उन्हें शुक्रिया भी कहा है.
@MumbaiPolice I am really sorry but had lost control of my own self yesterday. Thanks a million for helping me. I would also love to thank Inspector Mr. Shaikh from the Vanrai Police Station. He is really a great person and a gem in Mumbai Police Force I would say. Thanks again.
— Nilesh Bedekar (@bedekarnilesh) February 3, 2020
इस तरह मुंबई पुलिस की वजह से एक युवक की जान बच गई.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.