मुंबई पुलिस की सतर्कता की वजह से एक युवक की ज़िंदगी बच गई, जिसके लिये उसने पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, नीलेश नामक एक यूज़र ने ट्वीट के ज़रिये मुंबई पुलिस से सुसाइड करने सज़ा पूछी. 

नीलेश के इस ट्वीट पर कांस्टेबल समीर साल्वे की नज़र पड़ी, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सीनियर्स को दी. इसके बाद किसी तरह पुलिस नीलेश का नबंर निकाल उस तक पहुंचने में कामयाब रही. वनराई के सीनियर अधिकारी महेश निवेतकर ने अपनी टीम के साथ नीलेश के घर पहुंच कर उसे समझाया और उसकी जान बचाई. 

नीलेश की काउंसलिंग के साथ ही उसका मेडिकल चेकअप भी किया गया. मुंबई पुलिस ने नीलेश को समझते हुए कहा कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. परेशान होने पर समस्या को घरवालों से या दोस्तों से बतायें और उसका हल खोजें. 

shethepeople

पुलिस के समझाने पर नीलेश को अपनी ग़लती का एहसास हुआ, उसने पुलिस से माफ़ी मांगने के साथ ही जान बचाने के लिये उन्हें शुक्रिया भी कहा है. 

इस तरह मुंबई पुलिस की वजह से एक युवक की जान बच गई. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.