मुंबई शहर के चरनी रोड स्टेशन पर सांसों को थमा देने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बुज़ुर्ग महिला रेलवे ट्रैक पर आगे बढ़ती नज़र आ रही है और सामने से एक ट्रेन आ रही है. वो महिला ट्रेन की चपेट में आने ही वाली थी कि उसे ट्रेन के मोटरमैन ने सही समय पर देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा कर उसकी जान बचा ली.

बताया जा रहा है कि ये घटना करीब दो महीने पहले 6 दिसंबर की है, जो गुरुवार की रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि मोटरमैन सुशील कुमार इमरजेंसी ब्रेक लगा कर महिला की जान बचाने में कामयाब रहे.

गौरतलब है कि इस वीडियो को एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया है, जो स्टेशन के विपरीत साइड में था. जैसे ही ट्रेन महिला के नजदीक आई, देखने वाले लोग उसकी मदद के लिए पहुंच गये.

गौरतलब है कि रेलवे ट्रैक पर चलना एक दंडनीय अपराध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ़ सख़्त कार्यवाई होती है. देश में बहुत से लोगों की मौत रेलवे ट्रैक पर चलने के दौरान होती है. रेलवे ट्रैक पर न चलने और पुलों के इस्तेमाल करने के लिए पिछले काफ़ी टाइम से रेलवे जागरूकता कैंपेन चला रही है.

बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 65 रही होगी. उसे शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. इधर मोटरमैन की भी लोगों द्वारा खूब सराहना हो रही है.