मुंबई के एनिमेशन आर्टिस्ट नितिन दिनेश कांबले ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर प्लास्टिक के टुकड़ों से उनका मोज़ेक पोट्रेट बनाया. 10 फ़ीट लंबा और 8 फ़ीट चौड़ा ये पोट्रेट 10 दिन में बना है. इसे बनाने के साथ-साथ नितिन के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है.

नितिन ने ANI को बताया,

मैंने ये पोट्रेट 46,080 प्लास्टिक के टुकड़ों से बनाया है. इस पोट्रेट को बनाने का मेरा मक़सद लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है क्योंकि भारत में सिंगल प्लास्टिक यूज़ पर रोक लगी हुई है, फिर भी लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए मैंने इस तरीके से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया.

उन्होंने आगे बताया,

ये पोट्रेट मेरा पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया में दर्ज किया गया है. मैं भविष्य में फ़्रीडम फ़ाइटर्स के लिए भी अपनी कला के ज़रिए योगदान देना चाहता हूं. हमारी युवा पीढ़ी को इनके बारे में जानना चाहिए और इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

News से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.