मुंबई से एक हंगामेदार ख़बर सामने आ रही है. ख़बर के अनुसार, मुंबई की पैडर रोड पर एक महिला ने अपने पति की जमकर कुटाई की. महिला का पति गर्लफ़्रेंड के साथ कार में घूम रहा था. ये देख महिला ने पहले कार पर चढ़ कर ख़ूब हंगामा किया. इसके बाद उसने सड़क पर पति को जमकर कूटा.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला को हंगामा करते हुए देख सकते हैं. महिला ने सड़क पर इस तरह हंगामा खड़ा कर दिया कि उसके पति को मजबूरन कार से बाहर निकलना पड़ा. सड़क पर हाथपाई देख पुलिस को मामले में दखलअंदाज़ी करनी पड़ी. पति-पत्नी के बीच काफ़ी देर तक हंगामा चलता रहा, जिस वजह से सड़क पर काफ़ी जाम भी लग गया था.
Guess what’s happening in the video
— Kamran (@CitizenKamran) July 12, 2020
.
.
.
.
This video has two parts.
First part here.
Second part in comment pic.twitter.com/BnVwmKw02a
देखो भाई माजरा जो भी हो, उसे घर पर ही सुलझा लेना चाहिये ताकि घर की बातें घर पर निपट जाएं. सड़क पर तमाशा बना कर क्या फ़ायदा. वैसे महिला का ग़ुस्सा जायज़ हो सकता है, पर सड़क पर हंगामा ठीक नहीं है.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.