कभी-कभी गंभीर बात को अगर गंभीरता से नहीं, बल्कि हंसी-मज़ाक में समझाया जाए तो सबको समझ आ जाती है. शायद इस बात को नागपुर पुलिस भी मानती है, तभी उन्होंने COVID-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत ही फ़िल्मी और मज़ेदार तरीका अपनाया है.

allure

इन्होंने 1998 में आई फ़िल्म कुछ-कुछ होता है की एक तस्वीर का मीम शेयर किया है, इसमें शाहरुख़ ख़ान को ‘यू’, काजोल को ‘गोइंग आउट’ और रानी मुखर्जी को ‘मास्क’ का नाम देते हुए ये मैसेज दिया है कि बाहर जाते वक़्त मास्क लगाना न भूलें.

नागपुर पुलिस ने इसका कैप्शन भी बहुत मज़ेदार दिया है, ‘इस बंधन को टूटने न दें क्योंकि बहुत कुछ होता है.’ इस ट्वीट को अब तक 793 लाइक्स मिल चुके हैं. 

आपको बता दें, नागपुर में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसने मास्क नहीं पहना होता है, उन्हें पुलिसवाले घर वापस भेज देते हैं. 

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.