कभी-कभी गंभीर बात को अगर गंभीरता से नहीं, बल्कि हंसी-मज़ाक में समझाया जाए तो सबको समझ आ जाती है. शायद इस बात को नागपुर पुलिस भी मानती है, तभी उन्होंने COVID-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत ही फ़िल्मी और मज़ेदार तरीका अपनाया है.
इन्होंने 1998 में आई फ़िल्म कुछ-कुछ होता है की एक तस्वीर का मीम शेयर किया है, इसमें शाहरुख़ ख़ान को ‘यू’, काजोल को ‘गोइंग आउट’ और रानी मुखर्जी को ‘मास्क’ का नाम देते हुए ये मैसेज दिया है कि बाहर जाते वक़्त मास्क लगाना न भूलें.
Don’t let this bond break….
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) May 27, 2020
Kyunki, Bohot Kuch Hota Hai!#WearAMask#NagpurPolice pic.twitter.com/fai9yIC4kZ
नागपुर पुलिस ने इसका कैप्शन भी बहुत मज़ेदार दिया है, ‘इस बंधन को टूटने न दें क्योंकि बहुत कुछ होता है.’ इस ट्वीट को अब तक 793 लाइक्स मिल चुके हैं.
Don’t let this bond break….
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) May 27, 2020
Kyunki, Bohot Kuch Hota Hai!#WearAMask#NagpurPolice pic.twitter.com/fai9yIC4kZ
Hahahaha.. who handle Nagpur city Police
— सतेंद्र (Satendra jain)☺☺ (@satendrajain89) May 27, 2020
.. always interesting
Salute to all the brave police from Nagpur , and I never see such type of interesting and entertaining tweet account from any police station , but your different from others and I love such type of people who always helps to the audience for there safety 💐
— Hitesh Bhoyar (@hiteshbhoyar7HB) May 27, 2020
Wonderful work
— Mohan D Jagdale (@mohan_jagdale) May 27, 2020
आपको बता दें, नागपुर में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसने मास्क नहीं पहना होता है, उन्हें पुलिसवाले घर वापस भेज देते हैं.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.