15 जून की रात लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गये हैं. वहीं कई सैनिकों के घायल होने की ख़बर है जिनमें से 4 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
शर्म की बात ये है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर भारतीय पत्रकार ने बेहद असंवेदनशील रिपोर्टिंग की है. दरअसल, सोशल मीडिया पर आज तक की जानी-मानी एंकर श्वेता सिंह की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है. वीडियो में इस घटना के लिये श्वेता सिंह ने भारतीय सेना को ज़िम्मेदार ठहराया है.
Well done @SwetaSinghAT. Like the way you blamed Indian Army. pic.twitter.com/LFXLMuuQ2K
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 16, 2020
वीडियो में श्वेता सिंह कहती हैं कि सीमा पर पहरेदारी देने का कर्तव्य सेना का है, न कि सरकार का है. भारतीय सेना को गश्त लगाने के लिये राजनीति आकाओं की इजाज़त लेने की ज़रूरत नहीं है. अगर ये कहा जाए कि चीन ने हमारी ज़मीन हड़प ली, तो इससे भारतीय सेना पर सवाल उठता है.
श्वेता सिंह की रिपोर्ट की सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना हो रही है:
Shame on her.
— Laibah Firdaus.لائبہ فردوس (@FirdausLaibah) June 16, 2020
Kaise neend aati hai raat ko sweta madam? Aapse neech insaan iss duniya me nahi hoga
— Chintan Bulsara (@chintanbulsara) June 16, 2020
Sweta Singh maafi maango 🤬
— Yushi (@ZenChemX) June 16, 2020
Shame on you @SwetaSinghAT. You cannot be called even a citizen.
— gaurav soni (@gauravsoni1989) June 16, 2020
Amazing display of how to be a lapdog 👏🏻👏🏻
— Shazaan Khan (@juni_shiz) June 16, 2020
How dare she can blame Army. Amazed nobody from Army file a case against her. 20 brave soldiers sacrificed their lives. Nobody tag her so far Anti national
— Adil Khan (@adilkhan202025) June 17, 2020
I don't know what word to use. What have we become in the process of protecting the Government.
— ᑎᗰᑎ (@_NMN) June 16, 2020
हम तो बस इतना कहेंगे कि मैम अगर आज आप निडर हो कर स्वतंत्र रूप से रिपोर्टिंग कर रही हैं, तो ये स्वतंत्रता भी सेना की वजह से ही है. आपको अपने लफ़्ज़ों के लिये माफ़ी मांगनी चाहिये.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.