लॉकडाउन ने कुछ ही समय में धरती की कायापलट कर दी. एक तरफ़ जहां हम इंसान घर पर कैद हैं. वहीं दूसरी ओर पक्षी और जानवर आज़ादी का जश्न मना रहे हैं. हाल ही में IGI हवाई अड्डे के पास नीलगाय का झुंड देखा गया.
नीलगाय की इन मनमोहक फ़ोटोज़ को संदीप सक्सेना नामक यूज़र ने ट्विटर पर शेयर किया है. वो लिखते हैं कि IGI हवाई अड्डे पर नीलगाय, दिल्ली का पर्यावरण दिन पर दिन साफ़ होता जा रहा है.
Nilgai near IGI Airport in #Delhi #environment is getting cleaner day by day pic.twitter.com/cfQTTnsyzI
— Sandeep Saxena (@sandeep662003) May 3, 2020
बता दें कि नीलगाय दिल्ली का राज्य पशु है और इन्हें स्पेशल प्रोटेक्शन दिया जाता है. आमतौर पर ये राष्टीय राजधानी के शहरी जंगलों में पाई जाती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस अद्भुत दृश्य ने लोगों का दिल जीत लिया.
तस्वीर पर लोगों का प्यार भी देख लीजिये:
The 🌍 is rebooting
— 𝕾𝖊𝖆𝖗𝖈𝖍𝕰𝖓𝖌𝖎𝖓𝖊 (@OfficeofVAK) May 3, 2020
wow
— Neeraj Kapish (नीरज कपिश)🇮🇳 💎 (@Neeraj_Kapish) May 3, 2020
Ye adbhut nazara hai
— meenus (@meenus) May 3, 2020
Ye adbhut nazara hai
— meenus (@meenus) May 3, 2020
Humans Lockdown, Animals freedom
— अतुल आनंद Atul Anand (@MrAtulSingh1) May 3, 2020
इन तस्वीरों को देखना सभी के लिये एक सुखद एहसास है. उम्मीद है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी हम अपने पर्यावरण का इतना ही ख़्याल रखें.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.