अगर इरादे मजबूत हों, तो सफ़लता की राह में उम्र कभी आड़े नहीं आती, इस बात को साबित कर दिया है दिल्ली की 65 वर्षीय निशानेबाज निर्मल यादव ने. निर्मल यादव ने पुणे में आयोजित 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा के दम पर इस उम्र में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना डाला है.

दरअसल, निर्मल ने निशानेबाजी में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में 400 में से 341 अंक बनाकर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना डाला.

oneindia

सबसे खास और प्रेरणास्रोत बात ये है कि इन्होंने सिर्फ़ दो साल पहले ही शूटिंग में हाथ आजमाना शुरू किया था.

गौरतलब है कि निर्मल पूर्व मेजर जनरल की पत्नी हैं और उनकी ट्रेनिंग दिल्ली में TopGun Shooting Academy से शुरू हुई है.

महज एक साल की ट्रेनिंग में ही उन्होंने पिछले साल जयपुर में डॉ. कर्णी सिंह मेमोरियल निशानेबाजी चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था.

Nytimes
राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद निर्मल ने कहा, मैं इस खेल में अपनी छाप छोड़ने से बहुत खुश हूं और अब मैं अधिक कड़ी मेहनत करने और अपने स्कोर में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

सच कहूं, तो उनकी ये उपलब्धि इस बात की तस्दीक करती है कि जब इंसान के भीतर इच्छा और जुनून हो, तो किसी भी उम्र में वो अपने मुकाम को पा सकता है.

Feature image source: oneindia