कुछ वक़्त पहले महाराष्ट्र के एक दिहाड़ी मज़दूर को आयकर विभाग ने 1 करोड़ रुपये को लेकर नोटिस भेजा था. अब एक ऐसा ही मामला ओडिशा से भी सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, नबरंगपुर ज़िला निवासी और दिहाड़ी मज़दूरी करने वाले संधारा को आयकर विभाग की तरफ़ नोटिस भेजा गया है. कहा जा रहा है कि 2013-14 में संधारा के अकाउंट में 1.47 करोड़ रुपये जमा कराये गये थे. इसके लिये उन्हें 2.59 लाख रुपये अदा करने के लिये कहा गया है. 

thenewsminute

इस मामले पर संधारा का कहना है कि ‘मुझे आयकर विभाग की तरफ़ से नोटिस मिला है, जिसमें मुझे 2.59 लाख रुपये का भुगतान करने के लिये कहा गया है. मुझे इसका कोई आईडिया नहीं है. मैं इतनी राशि का भुगतान कैसे करुंगा.’ 

संधारा का कहना है कि वो पिछले 7 सालों से अग्रवाल के यहां काम कर रहा था. इस दौरान उससे ज़मीन का पट्टा मांगा, जो उसने उसे दे दिया. इसके बाद उसे नहीं पता कि क्या हुआ. संधारा का कहना है कि अब उसे ICICI बैंक में की गई बड़ी राशि के लेन-देन के लिए आयकर विभाग से नोटिस मिला है. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.