आपके घर में खाना बनाने वाली गैस कैसे आती है? ज़ाहिर है सिलेंडर में. दुनिया में भी ऐसा ही होता है. हां, अब पाइपलाइन का इस्तेमाल भी होने लगा है. मगर पाकिस्तान (Pakistan) में टेक्नोलॉजी कुछ ज़्यादा ही आगे पहुंच चुकी है. पाकिस्तान में अब जुगाड़ ज़िंदाबाद के नारों के साथ LPG प्लास्टिक की थैलियों में मिल रही है. (Pakistanis Using Plastic Bags To Store Cooking Gas)

indiatimes

जी हां, ऐसा आर्थिक तंगी और कुकिंग गैस सिलेंडर के स्टॉक में कमी के कारण हुआ है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा.

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में इस तरह के प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा हो रहा है. इस प्रांत में गैस सिलेंडर का स्टॉक काफी घट गया है जिसके कारण वेंडरों ने सप्लाई बंद कर दिया है.

कैसे भर रहे प्लास्टिग बैग में कुकिंग गैस?

दुकानों पर कंप्रेशर के ज़रिए प्लास्टिक बैग्स में गैस भरी जाती है. प्लास्टिक की इन थैलियों पर नोज़ल और वाल्व लगे होते हैं. वे बैग को नोज़ल और वाल्व के साथ कसकर बंद कर देते हैं. थैले कसकर बंद करने के बाद भी ये तरीका बेहद ख़तरनाक है. मगर फिर भी गैस सिलेंडर के महंगे दामों की वजह से लोग ऐसा करने को मजबूर हैं. (Pakistanis Using Plastic Bags To Store Cooking Gas)

indiatoday

एक महिला मासूमा बीबी ने बताया, ‘इन थैलियों में गैस से विस्फ़ोट होने के लिए चेतावनी तो दी गई है, लेकिन अभी तक मैंने किसी दुर्घटना के बारे में नहीं सुना. भले ही आशंकाएं सच हों, लेकिन महंगे सिलेंडरों के कारण ग़रीब लोगों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है.’

बता दें, पाकिस्तान में गैस सिलेंडर की क़ीमत अब लगभग 10,000 रुपये बताई जा रही है, जिसे वहन कर पाना ग़रीबों और व्यापारियों के लिए संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में पुलिस भर्ती के लिए उमड़े 30 हजार से ज़्यादा युवा, स्टेडियम में करानी पड़ी परीक्षा