कोरोना वायरस हर दिन हज़ारों लोगों की मौत कारण बन रहा है. इस दौरान बरती गई हल्की सी भी लापरवाही ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है. ये जानते हुए भी कई लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. 

कर्नाटक से एक बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आया है. बीते बुधवार कर्नाटक के बीजापुर ज़िले के मुद्देबिहल शहर में भेड़ की लड़ाई का आयोजन किया गया था. कमाल की बात ये है कि भेड़ की लड़ाई देखने के लिये लोग सामाजिक दूरी भूल गये और एंटरटेनमेंट के लिये भीड़ जमा हो गई. 

वीडियो में आप परेशान कर देने वाला दृश्य देख सकते हैं. मुद्देबिहल में आयोजित की गई इस पारंपरिक लड़ाई पर कई सवाल उठ रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क लगाये हुए एक दूसरे के पास-पास खड़े हैं. जैसे उन्हें कोरोना से कोई फ़र्क़ ही नहीं पड़ता. 

twitter

रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में 15242 कोविड -19 पॉज़िटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से 246 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 7074 सक्रिय केस हैं. ऐसा पहली दफ़ा नहीं है जब कोविड-19 के दौर में कर्नाटक से ऐसा नज़ारा सामने आया हो. इससे पहले भी ऐसे कई सामने आ चुके हैं. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.