दिल्ली के जगतपुरी इलाके में कल एक फल विक्रेता के फल एक भीड़ ने लूट लिए थे. इससे फल विक्रेता छोटे लाल को क़रीब 30 हज़ार का नुकसान हुआ था. उसने उसी दिन वो फल किसी से उधार पैसे लेकर ख़रीदे थे. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

silverkris

इसके बाद सोशल मीडिया पर ही इस फल विक्रेता की मदद करने के लिए लोग आगे आने लगे. वो उस वीडियो पर लगातार छोटे लाल से जुड़ी जानकारी मांग रहे थे ताकि उसकी हेल्प कर सकें.

इसके कुछ देर बाद एनडीटीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उस फल विक्रेता के अकाउंट डिटेल्स शेयर कर दीं. उनके द्वारा शेयर किए गए खाता नंबर पर लोगों ने थोड़े-थोड़े कर उसे पैसे सेंड कर दिए. म्यूज़िक डायरेक्टर विशाल ददलानी भी उसकी मदद के लिए आगे आए थे. आप भी देखिए सोशल मीडिया पर कैसे लोग इस फल वाले की हेल्प कर रहे हैं: 

फल विक्रेता ने शायद ही कभी सोचा होगा कि इस मुश्किल की घड़ी में कोई उनकी ऐसे मदद करेगा. समाज से आई ऐसी ख़बरें वाकई में दिल को ख़ुश कर देती हैं. 
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.