एक ओर जहां देशवासी कोरोना वायरस से निपटने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर गुजरात के किसी शख़्स ने ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ को OLX पर बेचने के लिया विज्ञापन दे डाला. वो भी पूरे 30,000 करोड़ रुपये में. 

businesstoday

रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के नर्मदा ज़िले के केवड़िया स्थित 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ को बेचने के लिये किसी शख़्स ने OLX पर विज्ञापन डाला था. ये विज्ञापन कोरोना वायरस से निपटने के लिये मेडिकल उपकरणों और सरकारी ख़र्चों को पूरा करने के लिये था. इस प्रतिमा का उद्घाटन पीएम द्वारा 2018 में किया गया था. 

economictimes

अख़बार में ख़बर छपने के बाद स्मारक के अधिकारियों ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है. केवड़िया पुलिस स्टेशन के अधिकारी पी.टी. चौधरी का कहना है कि IPC, Epidemic Diseases Act और Information Technology Act के तहत अज्ञात व्यक्ति पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही विज्ञापन को वेबसाइट से भी हटा दिया गया है. 

कहां से आते ऐसे दिमाग़दार लोग! 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.