हम इंसान ख़ुद को कितना ही समझदार क्यों न समझे, लेकिन जानवर हमसे ज़्यादा समझदार होते हैं. लॉकडाउन के दौरान जहां इंसान हर कदम पर नादानी कर रहा है. वहीं जानवर सामाजिक दूरी का ज्ञान दे रहे हैं. 

यहां हम आपको कोई ज्ञान नहीं दे रहे हैं, बल्कि एक फ़ोटो की बात कर रहे हैं. ये तस्वीर भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर की है. फ़ोटो में सात मोरों को सामाजिक दूरी का नियम फ़ॉलो करते देखा गया. 

वायरल फ़ोटो राजस्थान के नागपुर के एक स्कूल की है, जिसमें मोर शांति से दूरी बना कर बैठे हैं. तस्वीर देख कर लोगों की भावनाएं भी बाहर आई हैं, पढ़ लो. 

अगर अभी नहीं समझे, तो कोई आपको कुछ नहीं समझा सकता. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.