कुछ चीज़ें सिर्फ़ इंडिया में ही हो सकती हैं. शायद यही छोटी-छोटी चीज़ें हम भारतीयों को दूसरों से अलग बनाती हैं. अब हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखने के बाद हंसी भी आएगी और दुख भी होगा. दुख और ख़ुशी की पूरी बात आपको वीडियो देख कर समझ आ जायेगी.

ये वीडियो आईपीएस अधिकारी पंकज नैन द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में प्रदूषण कंट्रोल वैन दिखाई दे रही है. विडबंना ये है कि प्रदूषण नियंत्रण वैन ही सड़कों पर प्रदूषण फै़लाती हुई जा रही है. ये देख दुख होगा ही न? वैन राजस्थान सरकार की है, जिस पर प्रदूषण जांच केंद्र भी लिखा हुआ है.
It happens only in India 🤔🤣🤣 pic.twitter.com/h37KHuMZmQ
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) March 12, 2020
वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कह रहा है कि ‘अब ये ख़ुद की जांच करेगी’. जैसा कि हमने पहले ही कहा था कि वीडियो मज़ेदार है, इसलिये ट्विटर वालों ने इस पर थोड़े ठहाके लगाने वाले ट्वीट भी किये हैं.
चाचा विधायक है हमारे
— तुषार शर्मा (फ़ौजी) (@jaitushar) March 12, 2020
ऐसा कहने वाली यही लोग होते है सर
— Jyoti Sharma (@JyotiSh50792201) March 12, 2020
Please control pollution.🙏 pic.twitter.com/W2SR1bLAjo
— Ashok Kumar Sheokand (@AshokKumarSheo8) March 12, 2020
Crazy country we live in lol
— SHABLAH (@sha_blah) March 12, 2020
It happens only in India 🤔🤣🤣 pic.twitter.com/h37KHuMZmQ
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) March 12, 2020
हंसी तो आई, पर ये सब देख कर फ़ेफड़ा दुखा या नहीं? ऐसे में कोई सांस भी कैसे ले सकता है भला.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.