सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. कोविड-19 के कारण इस बार कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है, जो कि सही भी है. हांलाकि, शिव भक्तों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. 

deccanherald

सावन महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर ने भक्तों को घर प्रसाद पहुंचाने की पहल की है. प्रसाद स्पीड पोस्ट द्वारा डिलीवर किया जाएगा. डाक विभाग के निदेशक, लखनऊ सर्कल, कृष्ण कुमार यादव का कहना है कि डाक विभाग और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने प्रसाद वितरण के लिये एक समझौता किया है. 

hindutrend

प्रसाद की ये सुविधा यूपी ज़िले तक ही सीमित है. भक्तजन 251 रुपये का इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर करके प्रसाद बुक करा सकते हैं और तीन दिन के अंदर प्रसाद उनके घर पहुंच जाएगा. प्रसाद के साथ ही पैकेट में महा मृत्युंजय महा यंत्र, शिव चालीसा, रुद्राक्ष की माला, सूखे मेवे, राख, मिठाई और शिवजी की एक छवि होगी. 

चलो जो भक्त इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, उनके लिये राहत की ख़बर है. 

जय भोलेनाथ की. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.