पुणे शहर हमेशा ही अपने अनोखे कार्यों के लिये सुर्खियों में रहता है. इस बार पुणे शहर में नयी पहल को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके तहत पुरानी बसों को टॉयलेट में तब्दील किया जा रहा है. सार्वजनिक स्थल पर ये टॉयलेट्स महिलाओं की सुविधाओं के लिये बनाये गये हैं. 

indiatimes

इस ख़ास और नेक पहल की शुरुआत 2016 में पुणे में दो Entrepreneurs की तरफ़ से की गई थी. उलका सदलकर और राजीव खेर द्वारा शुरू की गई इस परियोजना का नाम ‘ती टॉयलेट’ (Ti Toilet) रखा गया. मराठी भाषा में ती का मतलब ‘उसका’ (Her) है. इस प्रोजेक्ट के तहत 12 पुरानी बसों को अब तक पिंक टॉयलेट में बदला जा चुका है. 

indiatimes

पिंक टॉयलेट में बच्‍चों को दूध पिलाने के लिए फीडिंग रूम से लेकर डायपर और सैनिटरी पैड ख़रीदने तक की सुविधा है. महिलाएं सिर्फ़ 5 रुपये देकर टॉयलेट की सुविधाओं का लाभ उठा सकती हैं. यही नहीं, इन टॉयलेट में उनकी मदद के लिये एक अटेंडेंट भी मौजूद रहती है. रिपोर्ट के मुताबिक, रोज़ाना लगभग 200 महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा रही हैं. बसों में बिजली उपलब्ध कराने के लिए सोलर पैनल लगे हुए हैं. 

indiatimes

इस बारे में सदालकर का कहना है कि ‘महिलाओं को साफ़ और सुरक्षित वॉशरूम मिलना चाहिये. ये उनका मौलिक अधिकार है’. इसके साथ ही सदालकर और राजीव अगले पांच वर्षों में देशभर में ऐसे 1000 महिला टॉयलेट बनाने का लक्ष्य भी बना चुके हैं. 

ndtv

वहीं महिला टॉयलेट में काम करने वाली 40 साल की मनीषा आधव का कहना है कि उन्हें यहां काम करने में गर्व महसूस होता है. यहां आने वाली महिलाएं उन्हें आशीर्वाद देती हैं. वहीं 18 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट सुवर्णा डोंगरे इस प्रोजेक्ट से काफ़ी ख़ुश दिखाई दीं. डोंगरे कहती हैं कि ‘मैं पार्क में आई थी और तुरंत बाथरूम जाना चाहती थी. ये शौचालय बहुत आरामदायक और सुरक्षित है.’ 

पुणे की तरह अगर बाकि शहरों में भी इस तरह की सुविधाएं हो जायें, तो सच में महिलाओं के लिये राहत की ख़बर होगी. इसके साथ ही पुणे की इस पहल के लिये तालियां! 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.