हिंदुस्तान में फ़ुटपाथ पर बाइक चलाना आम बात है. ये चीज़ बाइकर्स के लिये सही हो सकती है, लेकिन पैदल चलने वालों के लिये बड़ी समस्या है. हर शहर की तहर पुणे भी इस समस्या से अछूता नहीं है. ऐसे में पैदल चलने वालों की समस्या का हल ढूंढ निकाला है एक ट्रैफ़िक आंटी ने. 

इन ट्रैफ़िक आंटी का नाम निर्मला गोखले बताया जा रहा है. निर्माला गोखले की उम्र 71 साल है, लेकिन वो ट्रैफ़िक नियम तोड़ने वालों को अच्छा सबक सिखा रही हैं. निर्माला गोखले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी ख़ूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो दोपहिया वाहन चलाने वालों के सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं. ताकि पैदल चलने वाले यात्री आसानी से निकल सकें. 

वीडियो एसएनडीटी कॉलेज, पुणे के पास कैनाल रोड का है. निर्मला गोखले के इस पहल की ट्रैफ़िक पुलिस ने काफ़ी प्रशंसा की है. वीडियो में वो बाइकर्स को ट्रफ़िक नियम समझाती हुई नज़र आ रही हैं. 

निर्मला गोखले के इस कदम ने अधिकारियों को यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने के लिये प्रेरित किया है. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.