सोशल मीडिया के दौर में हाल ही में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमेन रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर एंट्री ली. इसके बाद से वो लगातार अपने फै़ंस के लिये कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं. फ़िलहाल उन्होंने अपने फ़ैंस के लिये एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. हैरान इसलिये क्योंकि इस फ़ोटो में रतन टाटा, रतन टाटा नहीं, बल्कि कोई फ़िल्मी स्टार लग रहे हैं.

रतन टाटा जी की ये फ़ोटो थोड़ा संभल कर देखना:
इंस्टा के नये मेंबर बनने वाले रतन टाटा इस फ़ोटो को पहले बुधवार को शेयर करने वाले थे. पर उन्हें पता चला कि थ्रोबैक फ़ोटो गुरुवार को शेयर की जाती है. इसलिये उन्होंने हैशटैग #ThrowbackThursday के साथ फ़ैंस के लिये ये तस्वीर गुरुवार को शेयर की.

जवानी के दिनों की रतन टाटा की ये तस्वीर लॉस एंजेलिस की है और इस समय वो ख़ुशी-ख़ुशी भारत लौटने की तैयारी कर रहे थे. बता दें कि 1962 में भारत आने से पहले उन्होंने कुछ समय के लिये लॉस एंजिल्स में काम किया था.

रतन टाटा की ये थ्रोबैक तस्वीर सभी को ख़ूब पसंद आ रही है. बीते गुरूवार से अब तक इस फ़ोटो पर हज़ारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. इसके साथ हम तो यही कहेंगे, रतन टाटा जी आपने फ़िल्मों में Try क्यों नहीं किया?
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.