लॉकडाउन के कारण कई नदियों का पानी एकदम साफ़-सुथरा हो चुका है. ठीक इसी तरह से अब मुंबई की मीठी नदी का नज़ारा भी बदला-बदल लग रहा है. 

scoopwhoop

जो नदी कल तक औद्योगिक और घरेलू तरल अपशिष्ट से भरी हुई थी. वही नदी एकदम चमचमाती हुई नज़र आ रही है. मीठी नदी की ये तस्वीरें अफ़रोज़ शाह ने ट्विटर पर शेयर की हैं. ये वही अफ़रोज़ शाह हैं जिन्होंने ने मुंबई की मीठी नदी की सफ़ाई का ज़िम्मा लिया था. 2015 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस नदी में 100 प्रतिशत Sewage का पानी था और साफ़ पानी का नाम-ओ-निशान नहीं था. वर्षों तक प्रदूषण की मार झेल कर ये नदी पूरी तरह से नाला बन चुकी है. अफ़रोज़ शाह ने इस नदी की सफ़ाई का ज़िम्मा उठाया. एक ट्वीट के ज़रिए उन्होंने इस बात की घोषणा की थी. इन फ़ोटोज़ ने हर किसी को चकित कर दिया है. 

ये देखिये नदी का बेहतरीन नज़ारा. 

तस्वीरें देख कर सोशल मीडिया वाले ख़ुशी से पगला गये हैं. 

अब कह सकते हैं कि देश बदल रहा है. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.