लॉकडाउन के कारण कई नदियों का पानी एकदम साफ़-सुथरा हो चुका है. ठीक इसी तरह से अब मुंबई की मीठी नदी का नज़ारा भी बदला-बदल लग रहा है.
जो नदी कल तक औद्योगिक और घरेलू तरल अपशिष्ट से भरी हुई थी. वही नदी एकदम चमचमाती हुई नज़र आ रही है. मीठी नदी की ये तस्वीरें अफ़रोज़ शाह ने ट्विटर पर शेयर की हैं. ये वही अफ़रोज़ शाह हैं जिन्होंने ने मुंबई की मीठी नदी की सफ़ाई का ज़िम्मा लिया था. 2015 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस नदी में 100 प्रतिशत Sewage का पानी था और साफ़ पानी का नाम-ओ-निशान नहीं था. वर्षों तक प्रदूषण की मार झेल कर ये नदी पूरी तरह से नाला बन चुकी है. अफ़रोज़ शाह ने इस नदी की सफ़ाई का ज़िम्मा उठाया. एक ट्वीट के ज़रिए उन्होंने इस बात की घोषणा की थी. इन फ़ोटोज़ ने हर किसी को चकित कर दिया है.
ये देखिये नदी का बेहतरीन नज़ारा.
Following govt rules and health expert advice – distributing ration
— Afroz shah (@AfrozShah1) May 11, 2020
Now – The mouth of River Mithi – at Mahim
The river shines.
Such a beautiful and happy sight.
Positive side effects of #COVID19
Industrial liquid waste vanishes.
Domestic liquid waste present.
My River. pic.twitter.com/nLe1ul6pHN
तस्वीरें देख कर सोशल मीडिया वाले ख़ुशी से पगला गये हैं.
Lovely😍😍
— Faisal Khan (@Faisalkhan_2001) May 11, 2020
Hope this shine remains forever❤❤
Lovely river Mithi looks .
— Afroz Shah North-Goa Cleanup (@shah_goa) May 11, 2020
Wow. Nature heals itself❤ Hope Humans understand the true sense of humanity. Stay Safe Afroz❤
— Sneha Nair (@SnehaNair07) May 11, 2020
This is beautiful ❤️
— shadanshaikhhhh (@shadanshk) May 11, 2020
You and your everlasting love towards mother nature will sure win the hearts of every species.
— Rocky Rocks ریان (@RakeshTheLuck) May 11, 2020
अब कह सकते हैं कि देश बदल रहा है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.