कोरोनाकाल में बहुत से लोगों ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए ज़रूरतमंदों की मदद की. इस लिस्ट में वो लोग भी शामिल हैं, जिनके पास कमाई का ख़ास साधन नहीं था. ऐसे ही दानवीर लोगों में अब मदुरै की सड़कों पर घूमने वाला भिखारी भी शामिल हो चुका है.
रिपोर्ट के अनुसार, भीख मांग कर अपना पेट भरने वाले पूलपांडियन नामक भिखारी ने कोविड-19 राहत कोष में 90 हज़ार रुपये का दान किया है. यही नहीं, मई के महीने में भी पूलपांडियन ने लगभग 10 हज़ार रुपये दान किये थे. पूलपांडियन के इस काम की हर ओर काफ़ी प्रशंसा हो रही है. ज़िला कलेक्टर टी. जी. विनय ने उनके इस क़दम की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया है.
Tamil Nadu: Poolpandiyan, an alms seeker in Madurai, today donated Rs 90,000 towards the state #COVID19 relief fund. He says, “I am happy that the District Collector has given me the title of a social worker.”
— ANI (@ANI) August 18, 2020
In May this year, he donated Rs 10,000 towards the same cause. pic.twitter.com/UzA9EVUBWf
पूलपांडियन का कहना है कि उन्होंने ये पैसे बच्चों की शिक्षा के लिये जोड़े थे, पर कोरोनाकाल में उन्होंने ये पैसे कोविड-19 राहत कोष में दान कर दिये. पूलपांडियन ने ज़िला कलेक्टर द्वारा दी गई सामाजिक कार्यकर्ता की उपाधि पर भी ख़ुशी जताई है.
Tamil Nadu: Poolpandiyan, an alms seeker in Madurai gave Rs 10,000 to District Collector T.G. Vinay today as donation towards the State #COVID19 relief fund. He says, “I would have given this money to the education fund but now donated it to relief fund as #COVID issue is big”. pic.twitter.com/nC84nOQMrR
— ANI (@ANI) May 18, 2020
सच में सड़कों पर भीख मांग कर गुज़ारा करने वाले भिखारी की दरियादिली देख कर मन ख़ुश हो गया.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.