कहते हैं इंसान पैसों से अमीर हो न हो पर दिल से अमीर होना चाहिये. बस किसी की यही आदत उसे अमीरों से भी अमीर बनाती है. आज तेलंगाना से एक ऐसे दरियादिल इंसान की कहानी सामने आई है. जो पैसों से अमीर नहीं है पर उसने जो काम किया है, उसके बाद उसका कद ज़रूर अमीर हो गया.
रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के एक सफ़ाई कर्मचारी ने कोरोना की लड़ाई लड़ने के लिये अपना दो महीने का वेतन दान दे दिया. स्वच्छता कार्यकर्ता ने ये पैसे मुख्यमंत्री राहतकोष में दान दिये हैं.
तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामाराव ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए दरियादिल शख़्स की तारीफ़ की है. मंत्री जी लिखते हैं कि आदिवासी युवा बोंथा साई ने अपने दो महीने का वेतन दान किया है. स्वच्छता कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाला ये युवा सामाजिक रूप से जागरूक युवा है.
My #CitizenHeroes today is a Adivasi teenager called Bontha Sai Kumar, who works as a sanitation worker in Utnoor. A very active & socially conscious young man
— KTR (@KTRTRS) April 11, 2020
He contributed his salary for two months ₹17,000 towards CMRF as #TelanganaFightsCorona 👏🙏#Respect pic.twitter.com/fhS06GiGgL
कमाल की बात है न स्वच्छता कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाले इस युवक की कमाई कितनी ही होगी? वेतन से इसका ख़ुद का घर चल जाये काफ़ी है, पर इसने इन बातों की परवाह किये बिना देशहित के बारे में सोचा. ये इंसानियत भी है, बड़प्पन भी और एक हिंदुस्तानी की पहचान भी.
सोशल मीडिया पर बोंथा साई की तारीफ़ों का तांता लगा हुआ है:
This hero deserves a salute #FightAgainstCoronavirus https://t.co/7vDZdxGYI8
— jayaprakash (@jayapra77493499) April 12, 2020
Don’t take it, rather reward him for his sacrifice..
— Syed Jafar Mohiuddin (@JafarmqSyed) April 11, 2020
For this poor man 17000 rs is very big amount. Still he gave to relief fund. Thanks for publishing such a good respone.
— Krishna Rao (@krishnarao77) April 12, 2020
Awesome kudos and cheers to Sai Kumar..
— SAI JYOTHIRMAI (@RSAIJYOTHI) April 12, 2020
कर्मचारी को सलाम!
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.