ये आम जनता है कुछ भी समझ सकती है. ताज़ा मामला मध्यप्रदेश के भिंड ज़िले से सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख़्स ने मोदी जी के बयानों को काफ़ी दिल से लगा लिया. इतना दिल से कि किसी दूसरे कमाई को SBI बैंक से ख़ुद के पैसे समझ कर निकालता रहा.

क्या है पूरा किस्सा?
भिंड के रूरई के हुकुम सिंह पैसे डालते रहे, रोनी गांव के हुकुम सिंह निकालते रहे क्योंकि उन्हें लगा पैसे मोदीजी वायदे के मुताबिक भेज रहे हैं!बैंक ने दोनों को एक ही खाता नंबर दे दिया था @AunindyoC @rssurjewala @INCIndia @BJP4India #धरतीपुत्र_मुलायमसिंह #gonnatellmykids pic.twitter.com/SeAu1TKz9P
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) November 22, 2019
ख़ाता खुलवाने के बाद एक तरफ़ जहां हुकुम सिंह कुशवाहा हरियाणा जा कर मेहनत की कमाई बैंक में जमा करवा रहे थे. वहीं दूसरी ओर रोनी गांव के हुकुम सिंह ये समझ कर बैंक से पैसे निकलते रहे कि ये रक़म उनके लिये मोदी जी भेज रहे हैं. पैसे जमा करने और निकालने का ये सिलसिला पूरे 6 महीने तक चलता रहा. इस तरह से एक हुकूम सिंह ने हरियाणा वाले हुकूम सिंह के अकाउंट से करीब 89 हज़ार रुपये निकाल डाले.

कैसे हुआ ख़ुलासा?

इस वाक़ये से हुकूम सिंह घबरा गये और फ़ौरन उन्होंने बैंक अधिकारियों से इसकी शिकायत की. हुकूम सिंह ने बैंक अधिकारियों पर मामले को दबाने का आरोप भी लगाया है.
बताओ ज़रा मेहनत किसी ने की और महीनों तक ज़िंदगी के मज़े कोई और लेता रहा. ये तो बहुत ही ग़लत हुआ बाबा.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.