लॉकडाउन के चलते कितने ही लोग हैं, जो अपने घरों से दूर फंसे पड़े हैं. इन्हें जैसे ही मौक़ा मिल रहा है ये अपने घर बिना कुछ सोचे-समझे जा रहे हैं. ऐसी ही एक हैं 80 साल की मां, जो तेलंगाना के करीमनगर में रहती हैं. मगर कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के शोलापुर में अपने रिश्तेदार के यहां गई थीं और वहीं फंस गईं. जैसे ही लॉकडाउन में ढील मिली वो अपने घर वापस आ गईं. मगर उनके वापस आने पर उनके बेटे और बहुओं ने घर में आने से मना कर दिया क्योंकि महाराष्ट्र राज्य संक्रमण से ज़्यादा प्रभावित है. 

indianexpress

करीमनगर नगर निगम के संभागीय सदस्य इडला अशोक ने बताया,

लॉकडाउन में ढील के बाद बुज़ुर्ग महिला शुक्रवार को महाराष्ट्र से अपने घर वापस आई थीं, लेकिन उनके बड़े बेटे और बहू ने उन्हें घर में आने से मना कर दिया. महिला ने बताया भी कि वो कोरोना संक्रमित नहीं हैं, फिर भी उनके बेटे नहीं माने. 

अशोक ने आगे बताया,

महिला का छोटा बेटा घर में ताला लगाकर कहीं चला गया. इसके बाद इन लोगों ने पड़ोसियों के दबाव बनाने पर मां को घर में ले लिया है.
indiatv

हालांकि, नागरिक अधिकारी ने कहा,

बुज़ुर्ग महिला का कोरोनो वायरस टेस्ट किया जाएगा और किसी भी लक्षण के पाए जाने पर उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा. 

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.