पत्रकार बरखा दत्त और अभिनेता सोनू सूद की वजह से एक 70 साल की बुज़ुर्ग महिला मुसीबत से बाहर निकल पाई. बुज़ुर्ग महिला का नाम लीलावती है, जो बंद्रा स्टेशन पर बिस्कुट और चावल खाकर अपने दिन गुज़ार रही थी. रविवार को बरखा दत्त की नज़र लीलावती पर पड़ी. बरखा दत्त ने लीलावती से बातचीत करके उनकी परेशानी पता करी.
"My drunk son took my money, beat me and threw me out" @BDUTT in conversation with a weeping seventy-year-old woman, Leelavati, who is stranded alone at Bandra railway station. Without money, she is surviving on biscuits and rice
— Mojo Story (@themojo_in) June 1, 2020
Watch: https://t.co/2iSslpnR9i
इस दौरान पता चला कि वो अपने बेटे द्वारा प्रताड़ित होकर घर से निकाली गई हैं. उसी बेटे ने मां को मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसकी बीमारी की ख़बर सुनकर वो दिल्ली से मुंबई पहुंची थी. नशे में धुत बेटे ने पहले मां को पीटा और फिर पैसे छिनकर घर से बाहर कर दिया. बरखा दत्त ने बुज़ुर्ग महिला की कहानी को दुनिया के सामने रखने का फ़ैसला किया. इसके साथ ही मदद का आश्वासन भी दिया.
लीलावती का वीडियो देख एक महिला ने ट्विटर पर शेयर करते हुए उसमें सोनू सूद को टैग कर दिया. सोनू सूद ने महिला के वीडियो पर जवाब देते हुए कहा कि ये बूढ़ी महिला के लिए एक विशेष दिन होगा. उम्मीद है कि लीलावती को सब मिल गया हो, जिसकी वो हकदार हैं.
Today will be a special day for her ❤️🙏 https://t.co/qKExYavsB5
— sonu sood (@SonuSood) May 31, 2020
सोनू सूद जिस तरह के आविश्वनीय काम कर रहे हैं, उसके बारे में क्या ही कहें. सच में दिल से बस दुआ निकलती है.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.