कोविड-19 के दौर में सोनू सूद लोगों के लिये भगवान का दूसरा रूप बन गये हैं. हर दिन सोनू सूद जिस तरह से आम आदमी की मदद कर रहे हैं, उनकी तारीफ़ में कुछ भी कहना कम है. इस बार अभिनेता ने छात्रों के हित में आवाज़ उठाई है. 

View this post on Instagram

#GanpatiBappaMorya 🙏💛

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

दरअसल, सोनू सूद ने NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग को सही ठहराते हुए उसका समर्थन किया है. मामले में उन्होंने सरकार से NEET-JEE की परीक्षाओं को टालने की अपील की है. उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और पीएमओ को ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘देश में फैले कोरोना संकट को देखते हुए हमें छात्राओं के जीवन को जोख़िम में नहीं डालना चाहिये. ताज़ा हालातों को देखते हुए मैं NEET-JEE परीक्षा को स्थगित करने की मांग करता हूं.’ 

रिपोर्ट के मुताबिक, 1 से 6 सितबंर के बीच JEE मेन की परीक्षा होनी है. पहीं 13 सिंतबर को NEET की परीक्षा होगी. परीक्षा के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा, लेकिन परीक्षा को और नहीं टाला जा सकता. आपको बता दें, इस पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला भी आ चुका है. 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.