कोविड-19 के दौर में सोनू सूद लोगों के लिये भगवान का दूसरा रूप बन गये हैं. हर दिन सोनू सूद जिस तरह से आम आदमी की मदद कर रहे हैं, उनकी तारीफ़ में कुछ भी कहना कम है. इस बार अभिनेता ने छात्रों के हित में आवाज़ उठाई है.
दरअसल, सोनू सूद ने NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग को सही ठहराते हुए उसका समर्थन किया है. मामले में उन्होंने सरकार से NEET-JEE की परीक्षाओं को टालने की अपील की है. उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और पीएमओ को ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘देश में फैले कोरोना संकट को देखते हुए हमें छात्राओं के जीवन को जोख़िम में नहीं डालना चाहिये. ताज़ा हालातों को देखते हुए मैं NEET-JEE परीक्षा को स्थगित करने की मांग करता हूं.’
This is not an examination only for students.
— sonu sood (@SonuSood) August 26, 2020
It’s an examination for the Government too.
Govt. has an opportunity to excel by postponing #JEE_NEET for 60 days.
Make it happen and bring those smiles back.
Students & Govt. can prepare in this time window. #PostponeJEE_NEET
#NEETJEE परीक्षा में बैठने वाले बच्चे सुदूर इलाकों से आते हैं।बिहार के किसी गांव में बाढ़ है तो किसी जिले में पूरी बंदी। हां,परीक्षा जरूरी है लेकिन उन युवा कंधो की हिफ़ाज़त भी उतनी ही जरूरी है।पूरे विश्व में सबकुछ प्रकृति के सामने ठहर गया तो परीक्षा को कुछ वक्त के लिए टालना चाहिए pic.twitter.com/QABfYbPcsX
— sonu sood (@SonuSood) August 25, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक, 1 से 6 सितबंर के बीच JEE मेन की परीक्षा होनी है. पहीं 13 सिंतबर को NEET की परीक्षा होगी. परीक्षा के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा, लेकिन परीक्षा को और नहीं टाला जा सकता. आपको बता दें, इस पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला भी आ चुका है.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.