Sonu Sood Viral Video : सोनू सूद (Sonu Sood) एक शानदार एक्टर तो हैं ही, साथ ही वो अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. कोरोना वायरस के समय लॉकडाउन के दौरान वो लोगों के मसीहा बनकर उभरे. वो समय-समय पर भी लोगों की मदद को आगे आते रहे हैं, जिस वजह से लोग उन्हें सिर्फ़ रील लाइफ़ हीरो ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ़ हीरो भी मानते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा कर डाला है, जिस वजह से इस बार उन्हें लोगों की तारीफ़ों का नहीं, बल्कि ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है. 

दरअसल, सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फै़ंस भी उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं. आइए आपको उस वीडियो और उस पर लोगों की प्रतिक्रियाओं के बारे में बता देते हैं. 

Sonu Sood Viral Video
abplive

वायरल हो रहा सोनू सूद का वीडियो

सोनू सूद ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक ट्रेन में सफ़र करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सोनू ट्रेन की सीट छोड़कर दरवाज़े पर लटक गए हैं और ऐसा करते हुए कोई उनका वीडियो शूट कर रहा है. ये सब देखने में भले ही मज़ेदार लग रहा है, लेकिन ऐसा करने से उनकी जान पर भी बात आ सकती है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Airport: ये दिल्ली एयरपोर्ट है मछली का बाज़ार, ट्विटर पर जमकर बन रहे हैं मज़ेदार मीम्स

लोग कर रहे ट्रोल

वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने तो इसे ‘देसी वाइब’ बताया, लेकिन चूंकि ऐसा करना कानूनन अपराध है, इसलिए ज़्यादातर लोगों ने एक्टर की क्लास लगा दी. इस पर GRP मुंबई ने ट्वीट किया, “फ़ुटबोर्ड पर ट्रैवल करना सोर्स ऑफ़ एंटरटेनमेंट मूवीज़ में हो सकता है, लेकिन रियल लाइफ़ में ऐसा नहीं है. सभी लोग सेफ़्टी गाइडलाइंस फॉलो करें और सभी को ‘हैप्पी न्यू ईयर’.” इसके अलावा भी कई यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल किया है.

https://twitter.com/fight4trueindia/status/1602603010538209280?s=24&t=uKu2nVidBe-5LUnGl5ivXw

क्या हैं रेलवे के नियम?

जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन की छत और कोच के गेट पर खड़े होना ख़तरनाक होने के साथ ही क़ानूनी अपराध भी है. धारा 145 (बी) के तहत ऐसा पहली बार किसी व्यक्ति द्वारा किए जाने पर 100 रुपए और दूसरी बार 250 रुपए का जुर्माना लगता है. साथ ही ऐसा तीसरी बार करने पर यात्री को एक महीने की जेल भी हो सकती है.