जिस कोरोना वायरस ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है, उसकी उपज चीन से हुई थी. अब चीन से एक राहत की ख़बर आई है. वो ये है कि सबसे पहले स्कूल बंद करने वाले चीन के दो शहरों शंघाई और बीजिंग में स्कूल खुल गए हैं. मगर बच्चों को एक मीटर की दूरी का पालन करना होगा. इसके लिए एक बहुत ही अनोखी तरह का हेड गेयर बनाया गया है. इसे पहनकर ही स्कूल जाना होगा.
इस हेड गेयर को पहनकर जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो लोगों की 741 साल पुराने साम्राज्य की यादें ताज़ा हो गईं. ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर Eileen Chengyin Chow ने बच्चों की तस्वीर ट्विटर पर 27 अप्रैल को शयर की थी. तस्वीर में आप Yangzheng Elementary School के बच्चों को ‘Protective Headgear’ पहने देख सकते हैं. इन हेड गेयर्स में एक 3 फ़ुट लंबी छड़ है, जो कार्डबोर्ड या फ़ोम से बनी है और दोनों तरफ़ जुड़ी है.
First graders back to school in Hangzhou, with social distancing headgear
— eileen chengyin chow (@chowleen) April 27, 2020
The long horizontal plumes on Song Dynasty toppers were supposedly to prevent officials from conspiring sotto voce with one another while at court—so social distancing was in fact their original function! pic.twitter.com/0AOKsWE1xH
Chow ने बताया
ये हेड गेयर, सांग राजवंश साम्राज्य की याद दिलाते हैं. इन्हें राजा से लेकर ज़्यादातर अधिकारी पहनते थे.
Chow के इस ट्वीट पर अब तक 17,100 से अधिक लाइक्स और 8,200 से अधिक री-ट्वीट हो चुके हैं.
इस हेड गेयर को देखकर लोगों अपने विचार ट्वीट के ज़रिए रखे. उन्होंने बताया कि, ‘ये केवल बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में नहीं बताएगी, बल्कि इतिहास से भी रु-ब-रू कराएगी.’ एक यूज़र ने लिखा, ‘वाह! ये वास्तव में दिलचस्प है, मुझे उम्मीद है कि वो काफ़ी सुरक्षित हैं.’
कुछ अन्य प्रतिक्रियाएं यहां दी गई हैं:
Historical precedents used. Clever on the part of the teacher to be able to incorporate a history lesson and maintain social distancing.
— Olga Sadowy (@OSadowy) April 27, 2020
Somebody’s gonna get poked in the eye.
— William Elliott (@bigeastbill105) April 27, 2020
I keep having trouble imagining how kids can be in school together and keep a safe distance. This is the first time I’ve seen an idea of how to seriously address it! Pretty awesome.
— Ruby is isolated (@Ruby) April 27, 2020
😂 cute! But you know they gonna do sword fight with those hats 🤣
— BTS ⁷ ON 🔥bangtan zone (@yo4bangtan) April 27, 2020
That’s actually really cute.
— Liana Brooks (@LianaBrooks) April 27, 2020
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.