ये कोरोनाकाल है. इसलिये बाज़ार में कई तरह के नये और आकर्षक मास्क निकाले जा रहे हैं. कुछ समय पहले तक लोगों के लिये मास्क लगाना मजबूरी थी, पर अब लोग इसे फ़ैशन के तौर पर लेने लगे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति अपने मास्क को लेकर ख़ूब सुर्खियां बटोर रहा था. शख़्स का नाम शंकर कुराडे है. जो 2 लाख से अधिक की क़ीमत वाले सोने का मास्क पहन कर सोशल मीडिया पर छा गया था.
फ़िलहाल अब उस सोने के मास्क को भूल जाइये, क्योंकि मार्केट में उसे टक्कर देने के लिये डायमंड फ़ेसमास्क आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के सूरत में एक आभूषणों की दुकान में हीरे जड़ित मास्क बेचे जा रहे हैं. हीरा व्यापारियों ने ये मास्क ख़ास शादी के मौक़े के लिये बनाये हैं. जिन्हें पहन कर शादी में अलग दिखा जा सकता है. इन मास्क की क़ीमत 1 लाख से लेकर 4 लाख रुपये तक की है.
सूरत :
— Janak Dave (@dave_janak) July 9, 2020
हीरा कारोबारियों ने हीरे के मास्क बनाये है।खासकर शादी में कुछ अलग दिखने के लिए यह मास्क काफी मददगार साबित होंगे।
शादी में जोड़े के लिए भी डायमंड से बने मास्क उपलब्ध है।
मास्क की कीमत 1 लाख से 4 लाख रुपये है।@Smita_Sharma @maryashakil @nistula @raydeep pic.twitter.com/LlleiFeIzC
तो ठीक है, अगर आप शादी के लिये इतना मंहगा मास्क ख़रीद सकते हैं, तो क्या दिक्कत है. आपको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये बस. वैसे ऐसे मास्क सूरत में ही बनने की उम्मीद थी.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.