मोदी सरकार के सबसे एक्टिव मंत्रियों में अगर किसी का नाम शुमार है, तो वो हैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की छवि लोगों की मदद करने वाली है. वो अकसर ट्विटर के ज़रिये लोगों की मदद करने की कोशिश करती रहती हैं. यही वजह है कि सुषमा स्वराज ने कहा है कि विदेशों में मुसीबत में फंसे लोग संबंधित भारतीय मिशन को एक ट्वीट करें और उन्हें भी टैग करें ताकि वह व्यक्तिगत तौर पर समस्या निवारण पर निगरानी रख सकें.

सुषमा ने ट्वीट किया कि कृपया अपनी परेशानी संबंधित भारतीय राजदूत को ट्वीट करें और इसमें मुझे भी टैग करें. यह आपात स्थिति में आपका समय बचाएगा.

8 जनवरी को उन्होंने भारत में अपनाए जा रहे एक नए पैटर्न ट्विटर को सबसे बड़ा हथियार माना. सुषमा ने हाल ही में ट्विटर सेवा की शुरुआत की है और लोगों की मदद के लिए अपने ट्विटर हैंडल @sushmaswaraj से इसकी घोषणा की.

गौरतलब है कि हाल में लॉन्च हुई ट्विटर सेवा एक ऑनलाइन सुविधा है, जो नागरिकों की ज़रूरत के मुताबिक समय पर पारदर्शी तरीके से मदद करेगी और इसके ज़रिेये लोगों की आने वाली समस्याओं की सुनवाई की जाएगी.

सुषमा ने अपनी टाइमलाइन पर भारतीय मिशनों के हैंडलों की सूची को भी साझा किया है. इस नई सेवा में विदेशों में भारतीय मिशन के 198 ट्विटर अकाउंट होंगे और साथ ही 29 क्षेत्रिय पासपोर्ट ऑफिस के भी.

Source: topyaps