मोदी सरकार के सबसे एक्टिव मंत्रियों में अगर किसी का नाम शुमार है, तो वो हैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की छवि लोगों की मदद करने वाली है. वो अकसर ट्विटर के ज़रिये लोगों की मदद करने की कोशिश करती रहती हैं. यही वजह है कि सुषमा स्वराज ने कहा है कि विदेशों में मुसीबत में फंसे लोग संबंधित भारतीय मिशन को एक ट्वीट करें और उन्हें भी टैग करें ताकि वह व्यक्तिगत तौर पर समस्या निवारण पर निगरानी रख सकें.

सुषमा ने ट्वीट किया कि कृपया अपनी परेशानी संबंधित भारतीय राजदूत को ट्वीट करें और इसमें मुझे भी टैग करें. यह आपात स्थिति में आपका समय बचाएगा.
Please tweet your problem to the concerned Indian Embassy/authority and endorse the same to @sushmaswaraj. /1 Pl RT
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 9, 2017
8 जनवरी को उन्होंने भारत में अपनाए जा रहे एक नए पैटर्न ट्विटर को सबसे बड़ा हथियार माना. सुषमा ने हाल ही में ट्विटर सेवा की शुरुआत की है और लोगों की मदद के लिए अपने ट्विटर हैंडल @sushmaswaraj से इसकी घोषणा की.
I monitor their response to your tweets personally. In case of emergency pl mention #SOS. /2 Pl RT
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 9, 2017
गौरतलब है कि हाल में लॉन्च हुई ट्विटर सेवा एक ऑनलाइन सुविधा है, जो नागरिकों की ज़रूरत के मुताबिक समय पर पारदर्शी तरीके से मदद करेगी और इसके ज़रिेये लोगों की आने वाली समस्याओं की सुनवाई की जाएगी.
Congratulations to @MEAIndia for adopting #TwitterSeva across it’s Regional Passport Offices in India & Missions across the world. pic.twitter.com/laXwohraip
— Twitter India (@TwitterIndia) December 23, 2016
सुषमा ने अपनी टाइमलाइन पर भारतीय मिशनों के हैंडलों की सूची को भी साझा किया है. इस नई सेवा में विदेशों में भारतीय मिशन के 198 ट्विटर अकाउंट होंगे और साथ ही 29 क्षेत्रिय पासपोर्ट ऑफिस के भी.