कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इससे बचने के लिए क्या किया जाए? और क्या नहीं? इसके लिए कई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का भी सहारा लिया गया. इसके अलावा मोबाइल पर कॉल करने से पहले भी एक मैसेज सभी ऑपरेटर्स तक पहुंचाया जाता है. ताकि लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा इसके बारे में पता चले और वो कोरोना वायरस के संक्रमण से बच पाएं.
अब तमिलनाडु में चेन्नई के तांबरम रेलवे स्टेशन पर एक अनोखा तरीका निकाला गया है. इसके तहत रेलवे स्टेशन पर रंग-बिरंगे स्टिकर्स बनाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस स्टिकर को विनाइल से बनाया गया है. इसमें कोरोना की जंग में योगदान देने वाले योद्धाओं जैसे, डॉक्टर, पुलिस, स्वीपर और डिलीवरी बॉय के योगदान को दिखाया गया है. इसके अलावा मास्क पहनना कितना ज़रूरी है ये बताने के लिए मास्क पहने लोग बनाए गए हैं.
Tamil Nadu: The Tambaram Railway Station in Chennai has been decorated with stickers made of vinyl to create awareness on #COVID19 pandemic and make people aware of Corona warriors’ contribution to society. pic.twitter.com/Ys9bamcEXg
— ANI (@ANI) April 30, 2020
आपको बता दें, भारत में 33,277 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,081 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8,497 मरीज़ ठीक हुए हैं. लॉकडाउन की अंतिम तारीख़ 3 मई भी नज़दीक आ गई है. इसके बावजूद देश में एक्टिव केस 23,699 हैं.
इसलिए कोरोना वायरस के प्रति जागरूक होने और एकजुट होने की बहुत ज़रूरत है. ताकि देश को डूबने से बचाया जा सके.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.