30 साल तक तमिलनाडु सरकार के लिये काम करने वाला एक डाकिया सेवानिवृत्त हो गया. रिटायर सभी होते हैं, पर इस डाकिये की कहानी कुछ ख़ास है. इसलिये लोग सोशल मीडिया पर ज़्यादा भावुक हो रहे हैं.
66 वर्षीय डी. सिवन ने अपने कार्यकाल में लोगों तक पत्र पहुंचाने के लिये रोज़ाना 15 किमी तक की ट्रैकिंग की. इस दौरान उन्होंने पहाड़ी और जंगली रास्तों को पार किया. ड्यूटी निभाते हुए कई बार उन्हें जंगली जानवर और सांप-बिच्छू का सामना भी करना पड़ा. 2016 में प्रसारित हुई द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिम्मत वाले काम के लिये उन्हें प्रतिमाह सिर्फ़ 12 हज़ार रुपये दिये जाते थे.
IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने डी. सिवन के समर्पित कार्य और सेवानिवृत्ति के बारे में पोस्ट किया. डी. सिवन ने पिछले सप्ताह ही अपने कार्य से रिटायरमेंट लिया है. IAS द्वारा किये गये इस पोस्ट पर अब तक 22 हज़ार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सच्चा महानायक बता रहे हैं. यहां तक लोग पद्मश्री और भारत देने की मांग भी कर रहे हैं.
Postman D. Sivan walked 15 kms everyday through thick forests to deliver mail in inaccessible areas in Coonoor.Chased by wild elephants,bears, gaurs,crossing slippery streams&waterfalls he did his duty with utmost dedication for 30 years till he retired last week-Dinamalar,Hindu pic.twitter.com/YY1fIoB2jj
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) July 8, 2020
I interviewed him in 2018.He is a true BHARAT RATNA.. @IndiaPostOffice.. He deserves a Padmashri at least @narendramodi @HMOIndia @PMOIndia @chandra15555 @ooty @innocentdivya @DrTamilisaiGuv @PIIC75655975 @CCoonoor pic.twitter.com/4rYzxvUUlf
— KAKumar (@KAKumar14966506) July 8, 2020
He deserves padma award @rashtrapatibhvn
— Siddarth Pai (@siddarthpaim) July 8, 2020
Ms Supriya, man these are very inspirational stories, which need to reach more people. Mann KI baat, maybe.
— RANGANATHAN S (@61Ranga) July 8, 2020
सीधा साधा डाकिया जादू करे महान,
— Amit JOSHI (@iamakjoshi) July 8, 2020
एक ही थैले में भरे आंसू और मुस्कान।
~nida fazli
वाकई जिस तरह डी. सिवन ने बिना डरे अपने कर्तव्य का पालन किया, उसके लिये उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिये.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.