Things To Know About The 2000 Rupee Banknote: आरबीआई (RBI) ने कल शाम को 2000 रुपये नोटों को वापस लेने की घोषणा की. इन्हें Clean Note Policy के तहत सर्कुलेशन से वापस लेने का फ़ैसला लिया गया है. दो हज़ार रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे लेकिन अब इन्हें जल्द बाज़ार से वापस लाने का रिज़र्व बैंक का प्लान है.

इस घोषणा के साथ ही आम लोगों के मन में 2000 रुपये के नोटों को लेकर कुछ सवाल हैं. RBI ने इनसे जुड़े सवालों के जवाब दिए हैं, चलिए इनकी मदद से आपकी ये दुविधा भी दूर कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: जानिए क्यों आज़ादी के बाद भी पाकिस्तान में चलते थे RBI के छपे नोट, दिलचस्प है इसके पीछे की वजह
1. 2000 रुपये के नोट बदलने/जमा करने की आख़िरी तारीख़ (2000 Rupee Note Exchange/Deposit Last Date)

RBI की स्टेटमेंट के अनुसार, आप इन नोटों को बैंक में जाकर 23 मई से 30 सितंबर 2023 के बीच बदलवा सकते हैं.
2. 2000 रुपये के नोट बदलने/जमा करने की लिमिट (2000 Rupee Note Exchange/Deposit Limit)

आप एक बार में बीस हज़ार रुपये तक यानी 2000 रुपये के 10 नोट बदलवा या जमा करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Indian Currency: जानिये 1 रुपये से लेकर 2000 रुपये के नोट पर किसकी व कहां की तस्वीर छपी होती है
3. 2000 रुपये के नोट को जमा करने की प्रक्रिया क्या है?

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, बिना किसी प्रतिबंध के और मौजूदा बैंक के निर्देशों के तहत दी गई तारीख़ों तक इन्हें जमा किया जा सकता है.
4. एक्सचेंज की सीमा क्यों बनाई गई है?

RBI द्वारा नोटों के एक्सचेंज करने की सीमा तय करने की भी एक वजह है. दरअसल, वो चाहता है कि बैंक शाखाओं में नियमित गतिविधियों में इस कारण कोई रुकावट न आए. इसलिए नोटों को बदलने की संख्या एक बार में 10 तक तय की गई है.
5. 2000 रुपये का नोट कब पेश किया गया था?

सरकार द्वारा नवंबर 2016 में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद नए 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे.
6. 2000 रुपये का नोट क्यों जारी किया गया?

नोटबंदी के दौरान 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया गया था. इसके कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में रुपये यानी मुद्रा की कमी न हो उसे ही पूरा करने के लिए ये बड़े नोट बनाए गए थे.
7. दो हज़ार रुपये के नोट की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?

2000 रुपये का नोट 66 मिलीमीटर गुणा 166 मिलीमीटर का है. इसका रंग मैजेंटा है जिसमें महात्मा गांधी की तस्वीर और अशोक स्तंभ का प्रतीक है. इस पर स्वच्छ भारत अभियान Logo और पीछे की तरफ मंगलयान की एक तस्वीर है.
8. क्या ये इस तरह का पहला कदम है?

नहीं, आरबीआई इससे पहले साल 2013-2014 में नोटों की इसी तरह की वापसी कर चुका है.
9. क्या अभी तक 2000 रुपये के नोट छापे जा रहे थे?

नहीं, साल 2018-19 में दो हज़ार रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी गई थी.
10. क्या 2000 रुपये के नोट को जिस उद्देश्य के साथ पेश किया गया था वो पूरा हुआ?

हां, जैसे ही अन्य मूल्यवर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में अर्थव्यवस्था में प्रचलन में आए, वैसे ही लक्ष्य हासिल कर लिया गया.