कल्पना कीजिए कि आप एक दुकान में एंटर करें और वहां पर एक गाय बड़े आराम से बैठी हो तो आप क्या करेंगे? आप शायद दुकानदार को उसे बाहर निकालने के लिए कहेंगे या फिर भाग खड़े होंगे. पर आंध्र प्रदेश की एक दुकान में आने वाले लोगों के लिए ये आम बात है. इससे उन्हें कोई फर्क भी नहीं पड़ता है.

सोशल मीडिया पर कपड़े की दुकान में बैठी इस गाय का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इसमें एक गाय दुकान में कस्टमर और सेल्स मैन के साथ बैठी दिख रही है. आस-पास के लोगों को इससे कोई परेशानी भी नहीं है.

न्यूज़ 18 की कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपड़े की दुकान का नाम है साईराम शो रूम. ये आंध्र प्रदेश के कडपा ज़िले के मैदुकुर में है. यहां पर एक गाय रोज़ाना 2-4 घंटे के लिए आती है और पंखे की हवा के नीचे आराम से बैठती है. ऐसा पिछले 6 महीने से हो रहा है.

दुकान के मालिक Polimera Obayya के अनुसार, गाय यहां पर रोज़ बैठती है और न तो वो फ़र्श को गंदा करती है न ही किसी को कोई हानी पहुंचाती है. उसका जब मन होता है वो उठकर आराम से चली जाती है.
इस गाय की वजह से इस दुकान को लोग अब इसे गाय(Cow) वाली शॉप के नाम से जानने लगे हैं. कुछ लोग अब इसकी पूजा करने और खाने के लिए केला आदि भी लेकर आते हैं.

दुकानदार का कहना है कि जब से इस गाय ने यहां कदम रखा है, तब से उसकी आमदनी भी बढ़ गई है. अब वो इसे अपनी दुकान का Mascot(शुभंकर) बनाने की सोच रहा है. यहां देखिए वीडियो:
There is a shop named saibaba cloth Store in Mydukur town in Kadapa district of Andhra Pradesh. For the last 6-7 months a cow regularly enters into this shop, sits for 2-3 hours under the fan and goes out without causing any nuisence to the shop or customers. 😊🙏@rvaidya2000 pic.twitter.com/DxjNMshKRT
— Adarsh Hegde (@adarshhgd) November 5, 2019
हैं न अमेज़िंग. आपकी इस बारे में क्या राय है, कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.