लॉकडाउन का ये कहर सबसे ज़्यादा किसी पर बरपा है तो वो हैं हमारे मज़दूर. हज़ारों मील भूखे-प्यासे पैदल चलकर ये अपने घर तक की यात्रा तय करने को मजबूर हैं. घर पहुंचने की उम्मीद इन्हें हर कष्ट सहने की हिम्मत दे रही है. गोपालगंज के मज़दूरों को ही ले लो, जो पंजाब से तो निकले लेकिन रास्ते में ही बस से कुचल दिए गए. इन मज़दूरों पर जो गुज़र रही है उससे शायद प्रशासन और सरकार दोनों ही आंखें मूंदे हैं. मगर ये मज़दूर ऐसे समय में भी इंसानियत की मिसाल कायम कर रहे हैं.

मुंबई-नासिक हाईवे से एक प्रवासी मज़दूर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये मज़दूर ख़ुद पैदल चल रहे हैं लेकिन अपने पालतू जानवर को अपनी गोद में लिए हैं. आप तस्वीर में देख सकते हैं, इनके हाथ में कुत्ता और बतख है. इस तस्वीर को Animal Rescuer नवीन नादर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
This is a family of migrant worker. They are walking on the Mumbai Nasik Highway along with their belongings. So next time when you think to give up your pet whom you "loved like your own child" just remember this pic pic.twitter.com/RSlCdjOZEd
— Navin Nadar (@navin_nadar) May 12, 2020
Scoopwhoop के साथ हुए इंटरव्यू में, Animal Rescuer राजेश नटराज ने बताया, देश के सभी प्रवासी मज़दूर अपने साथ अपने पालतू जानवरों को लेकर जा रहे थे. उनके पालतू जानवर उनके लिए परिवार के सदस्य जैसे हैं. इसलिए ये मज़दूर इन्हें कहीं नहीं जाने देना चाहते हैं.
उन्होंने आगे बताया,
जब इनकी टीम ने कुछ प्रवासी मज़दूरों और उनके पालतू खरगोशों की मदद करने की पेशकश की, तो प्रवासी मज़दूरों ने मदद से इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि ये सब एक जाल है उन्हें उनके जानवरों से दूर करने के लिए.
The forward says this family was walking on a highway. With all the property they have. See they didn’t leave their pets behind. Here many people are abondning them on small issues. Such a good lesson by this family. Via whatsapp. pic.twitter.com/DDv6SAS3Bo
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 13, 2020
इन लोगों को ये भी पता नहीं है कि इनको खाना कब मिलेगा. इनके पास पर्याप्त संसाधन भी नहीं है. फिर भी ये अपने पालतू जानवरों की देखभाल कर रहे हैं. इन मज़दूरों से हम सबको इंसानियत सीखनी चाहिए.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.