जो लोग इस वक़्त नींद में ऑफ़िस का काम कर रहे हैं, ये ख़बर सुनकर पक्का उनकी नींद उड़ने वाली है. जागो… प्रभु जागो… ट्विटर ने ग़ज़ब की घोषणा की है. ट्टिटर का कहना है कि कोरोना वायरस ख़त्म होने के बाद भी उसके कर्मचारी Work From Home कर सकते हैं. 

goabroad

ट्टिटर का कहना है कि वो Work From Home अपनाने वाली पहली कंपनियों में से एक है. घर से काम करने दौरान वो लगातार इस बारे में सोच रहे थे. कंपनी के एक प्रवक्ता का कहना है कि अब कंपनी अनिश्चितकाल के लिये इस नीति का पालन कर सकती है. वैसे भी सितबंर से पहले उनका ऑफ़िस खोलने का कोई प्लान नहीं था. 

omnicoreagency

इसके साथ ही कंपनी ने बयान में ये भी साफ़ कर दिया कि अगर ऑफ़िस खुलता भी है, तो स्थिति पहले जैसी नहीं होगी. इसके साथ ही ऑफ़िस खोलने का फ़ैसला तब लिया जायेगा, जब कंपनी के कर्मचारी चाहेंगे. कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान भी कर्मचारियों से अच्छा रिसॉपन्स मिल रहा है. इसीलिये अगर कर्मचारी घर से सफ़लतापूर्वक काम कर सकते हैं, तो ये आगे भी जारी रहेगा. एक मेल के ज़रिये कर्मचारियों को अनिश्चितकाल के लिये घर से काम करने का विकल्प दिया गया है. 

नींद से जगाने के लिये ये ट्विटर रिएक्शन मदद करेंगे:

वैसे जो भी हो ट्विटर का फ़ैसला बहुत बढ़िया है. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScooWhoop Hindi पर क्लिक करें.