उम्र को अगर बांध दोगे न तो वो सिर्फ़ नम्बर बनकर रह जाएगी, लेकिन उसे पंख दोगे तो वो आपको उड़ान देगी. ट्विटर पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. @Peechetodekho नाम के अकाउंट से 15 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया गया. जिसे देखने के बाद हर इंसान के मन में जीने की उम्मीद जाग जाएगी.
इसमें साड़ी में दो बुज़ुर्ग महिलाएं एक्ट्रेस हेलेन के गाने ‘पिया तू अब तो आजा’ पर डांस कर रही हैं, उनके चेहरे की ख़ुशी और एनर्जी किसी भी उदास चेहरे को हंसा देगी.
This is so cute☺️ pic.twitter.com/xDslL51Ob0
— Pathan ka Baccha (@peechetodekho) August 29, 2020
वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख़्स ने इन्हें जॉइन करने की कोशिश की, लेकिन इनकी एनर्जी के आगे वो टिक नहीं पाया.
इन महिलाओं की मस्ती को देख लोग प्रतिक्रिया देने से ख़ुद को रोक नहीं पाए.
Haha she’s good
— VJ (@VJ290481) August 30, 2020
Money can't buy happiness.
— Tanveer (@mr_tanveer786) August 30, 2020
Dil toh baccha hain ji
— Shaikh Aaftab Ahmed (@ShaikhAaftabInd) August 30, 2020
Wow
— Gujjar (@Rowwwdyyy) August 29, 2020
Dil khush hogaya 👌
💃🥳💃🥳💃💃🥳💃🥳
— 🍫 Choco girl🍫 (@its_choco_girl) August 30, 2020
I will take classes from them 🥰🥰🥰
— SSharma (@mysteryborn_87) August 30, 2020
I am sure in her age she could have given a tough time to Helen, with due respect.
— AYDIAV (@AYDIAVV) August 30, 2020
इस वीडियो को अब तक 3 हज़ार बार देखा जा चुका है और 1 हज़ार बार लाइक किया जा चुका है.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.