दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पौधों और पेड़ों के प्रति बहुत प्रेम है. उन्हें आख़िरी बार जून में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर पौधा लगते हुए देखा गया था. सोमवार को केदरीवाल को एक बार फिर इनडोर प्लांट की देखभाल करते देखा गया. उनकी दो फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यूज़र्स इस फ़ोटो को फ़ोटोशॉप्ड बताकर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.
SPOT 10 DIFFERENCES……….. pic.twitter.com/RLnHGGbbJT
— Krishna (@Atheist_Krishna) September 14, 2020
अरविंद केजरीवाल की इन दोनों तस्वीरों को फ़ोटोशॉप जीनियस और ट्विटर यूज़र कृष्णा ने शेयर किया है. ये दोनों तस्वीरें पहली नज़र में आपको एक जैसी ही लगेंगी. दोनों तस्वीरों में सीएम केजरीवाल एक मेज के ऊपर तश्तरी पर रखे पौधे को जग से पानी दे रहे हैं. हालांकि, फ़ोटोशॉप एक्सपर्ट ने दूसरी फ़ोटो में कुछ छोटे बदलाव कर दिए हैं.

दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन लिखा- ‘FIXED’. फ़ोटो शेयर होते ही यूज़र्स दोनों तस्वीरों में ये ढूंढने लग गए कि कृष्णा ने इनमें क्या फ़िक्स किया है.
FIXED………….! pic.twitter.com/ZG3PMfAFba
— Krishna (@Atheist_Krishna) September 14, 2020
पहली तस्वीर को क़रीब से देखने पर सीएम केजरीवाल जो पानी पौधे को दे रहे हैं उसे फ़ोटोशॉप्ड कर पौधे के बाहर गिरता दिखाया गया है. दूसरी ओरिजनल फ़ोटो में केजरीवाल को पौधे को पानी देते हुए देखा जा सकता है.
इस तस्वीर पर यूज़र्स के कमेंट भी पढ़ लीजिए:
If 2020 is game of FIND THE DIFFERENCE.
— Bihari Batman (@saurabhksingh03) September 14, 2020
Literally spent more than 10 min on this.😂😂😂 https://t.co/fgNUC82y5Y
Took me few attempts left and right to finally get it 😂 https://t.co/7QV1GxbcnL
— Nitin (@123nitin) September 14, 2020
This one was really tough to catch.
— Stranger (@amarDgreat) September 14, 2020
Tabhi mein sochu pani kahan ja raha hai Dilli ka !!
I had to swipe right left 10 times to understand it😭😭😂😂
— 🇮🇳🐼 (@IndianPandaa) September 14, 2020
अब तक इस पोस्ट को 5 हज़ार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और 3 हज़ार से ज़्यादा बार इसे शेयर किया गया है.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.