लॉकडाउन ने इंसानों को घर में क्या कैद किया, चारों ओर प्रकृति की मेहरबानी दिखने लगी. साफ़-सुथरी सड़कें और नदियों के साफ़ पानी के बाद अब लोगों को डॉल्फ़िन के दर्शन होने लगे हैं.
DYK?
— Akash Deep Badhawan, IFS (@aakashbadhawan) April 27, 2020
Ganges River Dolphin, our National Aquatic Animal once lived in the Ganga-Brahmaputra-Meghna river system is now endangered. They live in fresh water and are practically blind, with small slits as eyes.
Was fortunate to spot these in Ganges in Meerut. pic.twitter.com/BKMj8LqaIi
सोशल मीडिया पर नदी में तैरती डॉल्फ़िन का वीडियो लोगों को ख़ूब पसंद आ रहा है. ये वीडियो भारतीय वन अधिकारी आकाश दीप बाधवान द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. नज़ारा मेरठ में गंगा नदी का है जहां डॉल्फ़िन में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. अधिकारी ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गंगा डॉल्फ़िन, हमारा राष्ट्रीय जलीय जानवर, जो कभी गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना नदी प्रणाली में रहती थी, अब वो विलुप्ति की कगार पर हैं. वो ताज़े पानी में रहती हैं और नेत्रहीन होती हैं. इन्हें मेरठ में गंगा में देखना सौभाग्य है.
Officially discovered in 1801, these creatures are practically blind, with small slits for eyes. They hunt using ultrasonic sounds to track other fishes in the vicinity. Usually solo, sometimes they are found in small groups, especially Mother and calf.
— Akash Deep Badhawan, IFS (@aakashbadhawan) April 27, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक रूप से इन्हें 1801 में खोजा गया था, छोटे स्लिट्स होने के कारण ये जीव व्यावहारिक रूप से अंधे होते हैं. इसके साथ ही ये पास के क्षेत्र में मछलियों को ट्रैक करने के लिए अल्ट्रासोनिक साउंड्स का इस्तेमाल करती हैं. आमतौर पर ये अकेली होती हैं, पर कभी-कभी ये समूह में पाई जाती हैं. बाधवान का कहना है कि गंगा का बड़ा इलाका इनका निवास स्थान होता है. उन्होंने ये भी बताया कि मांस और तेल के लिये इनका शिकार करके हम इंसानों ने इनकी आबादी पर प्रभाव डाला है.
Their habitat is largely tracts of Ganges where fish is aplenty and water currents are slow. Here dense human population has lead to fishermen catching them along with fish and become “bycatch”. However they are still hunted at times for their meat and oil by few!
— Akash Deep Badhawan, IFS (@aakashbadhawan) April 27, 2020
अब डॉल्फ़िन के लिये लोगों का उत्साह भी देख लीजिये
This news made my day. The first positive amongst many negatives. Thanks for sharing.
— Drums Of Heaven🍗 (@DrumssH) April 27, 2020
Truly…Thanx for such a amazing video….Hope you continue with more amazing videos.
— Ankit Jain (@ankitkatariya07) April 27, 2020
Didn’t know dolphins live in rivers. Great!
— Mir Wamiq Hussain (@wamiqhussainmir) April 27, 2020
Heartiest congratulations on Ur splendid efforts to spot this endangered species
— DARKHORSE (@darkhorse0707) April 27, 2020
Beautiful sight.Heart warming to see nature is at peace once again hope it lasts forever. I belong to that region so it’s a great news for me. Thanks for the info.
— Anulin Lyall (@AshwynLyall1) April 27, 2020
प्रकृति की ये मेहरबानी हम पर ऐसी ही बनी रहनी चाहिये.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.