बचपन से ही हम सभी हिमालय की कहानियां सुनकर बड़े हुए है. ऐसे में जिन लोगों को साक्षात हिमालय के दर्शन हो जाएं, वो काफ़ी ख़ुशकिस्मत हैं. वैसे अब इन ख़ुशकिस्मत लोगों में सराहनपुर और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी वालों का नाम भी शामिल है. दरअसरल, लॉकडाउन की वजह से देश के वातावरण में काफ़ी बदलाव आया है. इस वजह से अब कई जगहों से हिमालय की पहाड़ियां साफ़ दिखाई दे रही हैं.

यक़ीनन ये लोगों के लिये एक अद्भुत दृश्य है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. इस दुर्लभ दृश्य की ये फ़ोटोज़ IFS अधिकारी रमेश पांडे ने साझा की हैं. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि हिमालय की बर्फ़ से ढकी चोटियां अब सहारनपुर से दिखाई दे रही हैं. लॉकडाउन और रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से AQI में काफ़ी हद तक सुधार हुआ है. ये तस्वीरें शाम विहार कॉलोनी स्थित रमेश पांडे के घर से एक आयकर निरीक्षक दुष्यंत ने ली थी.
Snow capped peaks of Himalaya are now visible from Saharnpur !
— Ramesh Pandey IFS (@rameshpandeyifs) April 29, 2020
Lockdown and intermittent rains have significantly improved the AQI. These pictures were taken by Dushyant, an Income Tax inspector, from his house at Vasant Vihar colony on Monday evening. #lockdowneffect #nature pic.twitter.com/1vFfJqr05J
रिपोर्ट के मुताबिक, सहारनपुर से हिमालय की दिखाई दे रही इन चोटियों की दूरी लगभग 200 किमी है. वहीं IFS अधिकारी परवीन कस्वां ने भी इन दुर्लभ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि इन चोटियों को देखना दुर्लभ है जो 150-200 किमी दूर हैं. मुझे आशा है कि लोग इसकी सराहना करेंगे.
When you can see snow peaks from Saharanpur. They say it is rare to see these peaks which are 150-200 km far. I hope now people will appreciate what they were missing earlier. PC Ashutosh Mishra. pic.twitter.com/1jeGlK7LZx
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 29, 2020
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा पहाड़ कंचनजंगा भी साफ़ देखा जा सकता है. ट्विटर पर इस ख़ूबसूरत नज़ारे की फ़ोटो अशीष नामक यूज़र ने पोस्ट की है. इस दृश्य को कैमरे में अशीष के पिताजी ने कैद किया था.
Kangchenjunga, the 3rd highest mountain in the world can be seen clearly from Siliguri now.
— Ashish Mundhra (@mundhrashish) April 29, 2020
Shot by Dad from our home. pic.twitter.com/1YGCZ1Xc4M
प्रदूषण की वजह से हम दुनिया की कितनी ख़ूबसूरत चीज़ें मिस रहे कर रहे थे. अब लॉकडाउन का दुख थोड़ा हल्का लग रहा है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.