Viral Fake News of 2022 in Hindi: इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में फ़ेक न्यूज़ का चलन तेज़ी से बढ़ा है. किसी के मान को घटाने के लिए या राजनीतिक लाभ पाने के लिए अक्सर सोशल मीडिया (Fake News Circulated on Social Media in Hindi) का इस्तेमाल फ़ेक न्यूज़ फ़ैलाने के लिए किया जाता है. वहीं, सोशल मीडिया यूज़र्स की एक बड़ी संख्या वायरल ख़बर का सच जाने बगैर इन्हें शेयर पर शेयर करती रहती है. कई बार मुख्य धारा की मीडिया से भी चूक हो जाती है और वो भी फ़ेक न्यूज़ सर्कुलेट कर देती है.
इस साल भी यानी 2022 में भी भर-भर कर फ़ेक न्यूज़ को वायरल किया गया, जिनमें में हम कुछ चुनिंदा आपके साथ शेयर कर रहे हैं उनकी पूरी सच्चाई के साथ, ताकि आप भी फ़ेक न्यूज़ से बचे रहें.

आइये, क्रमवार नज़र डालते हैं 2022 में वायरल हुईं फ़ेक (Viral Fake News of 2022 in Hindi) न्यूज़ पर.

1. शाहरुख का बड़ा बयान: पाकिस्तान मेरा दूसरा घर है, पठान की पहले दिन की कमाई को पाकिस्तानी NGO के लिए किया जाएगा डोनेट 

फ़ैक्ट चेक: 

Image Source: altnews

Viral Fake News of 2022 in Hindi: सोशल मीडिया पर कथित BBC के स्क्रीनशॉट वायरल है, जिसमें ये दावा किया गया है कि पठान की पहले दिन की कमाई पाकिस्तान के एक एनजीओ को जाएगी. इस ख़बर की जांच Alt News ने की और पाया कि ये एक फ़ेक ख़बर है और इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर जानबूझकर फैलाए गए हैं. 
Alt News ने अपनी जांच में पाया कि OK Satire नामक parody लेबल वाला एक FB Page है. पेज के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘पैरोडी ट्वीट्स जो रियल लगते हैं.’

2. ‘मोदी सरकार सभी बेटियों को देगी हर महीने 2100 रुपये’

एक यूट्यूब चैनल पर ये दावा किया गया कि सभी लड़कियों को सरकार हर महीने 2,100 रुपये देगी. जब ये ख़बर वायरल हुई, तो PIB Fact Check ने इसकी जांच की और पाया कि ये दावा फ़र्जी है. अपनी जांच में PIB Fact Check ने ये भी पाया यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल हैं, जो फ़ेक सरकारी योजनाओं का प्रचार करते हैं.

3. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के जूते के फीते बांधे 

Viral Fake News of 2022 in Hindi: हरियाणा में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान शूट किए गए एक वीडियो में, राहुल गांधी को कांग्रेस के कई नेताओं के साथ चलते देखा जा सकता है, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह झुकते हैं, ऐसा लगता है कि वे जूते के फीते बांध रहे हैं. 

इसके बाद कई नेताओं द्वारा ट्विट करके ये बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के जूते के फीते बांध रहे हैं.  

फ़ैक्ट चेक: 

वहीं, जब ये ख़बर वायरल हुई, ख़ुद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्विट कर असल सच्चाई बताई कि वो अपने जूते के फीते बांध रहे थे.

4. रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी के ऊपर डिजिटल घड़ी में ‘4:20’ दिखने वाली तस्वीर

Viral Fake News of 2022 in Hindi: एक रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके ऊपर एक डिजिटल घड़ी है जिस पर लिखा है ‘4:20’. तस्वीर को इस दावे के साथ फैलाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री संयोग से एक उस घड़ी के नीचे खड़े थे, जो ‘4:20’ समय दिखा रही है. यहां 4:20 भारतीय दंड संहिता की धारा 420 से जुड़ा है, जो धोखाधड़ी वाला अपराध है. 

फ़ैक्ट चेक: 

जब इसका सच सामने आया, तो पता चला कि प्रधानमंत्री की जिस घड़ी के नीचे खड़े हैं उसमें ‘4:20’ नहीं 1:20 बज रहे थे. 

Fake News Circulated on Social Media in Hindi
Image Source: altnews

5. ममता दी को राजनीतिक संदेश देने के लिए अरिजीत सिंह ने गाया ‘गेरुआ’

Viral Fake News of 2022 in Hindi: कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल (KIFF) के 28वें संस्करण का उद्घाटन 15 दिसंबर को शहर के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुआ,, जहां बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान सहित और कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.

कार्यक्रम के दौरान मंच पर गायक अरिजीत सिंह भी थे. जब वो स्पीच दे रहे थे तो ममता बनर्जी ने उनसे एक गाना गाने के लिए कहा और उन्होंने हामी भर दी. 
इसके बाद एक नेता द्वारा ट्विट किया जाता है कि ममता दी के कहने पर अरिजीत ने गाया ‘गेरुआ’.

फ़ैक्ट चेक: 

Alt News ने इस कार्यक्रम की लाइव रिकॉर्डिंग देखी, तो पता चला कि मंच से कोई उनसे ‘बोझेना से बोझेना’ (एक लोकप्रिय बंगाली फ़िल्म-गीत) गाने का अनुरोध करता है और वो कहते हैं, “SRK मेरे सामने हैं, तो मैं कुछ और कैसे गा सकता हूं..तो मैं जल्दी से दो लाइन गाऊंगा. वो बंगाली गाना गाते हैं और इसके बाद वो शाहरुख़ की फ़िल्म दिलवाले का “रंग दे तू मोहे गेरुआ” की एक लाइन गाते हैं. 

6. 21 साल के लड़के ने की 52 साल की महिला से शादी 

Viral Fake News of 2022 in Hindi: कई न्यूज़ चैनलों द्वारा हाल ही में ये ख़बर चलाई गई थी कि एक 21/22 साल के लड़के ने 52 वर्षीय महिला से शादी की थी. ‘रिपोर्ट्स’ में नवविवाहित जोड़े के बारे में कोई विवरण नहीं था, लेकिन एक वीडियो था, जो सोशल मीडिया पर वायरल था. 

फैक्ट चैक: 

Fake News Circulated on Social Media in Hindi: इस ख़बर की जांच जब Alt News ने की तो उन्हें ये वीडियो कई यूट्यूब चैनलों पर दिखाई दिया. फिर उन्हें @techparesh नाम का एक इस्टाग्राम एकाउंट के बारे में पता चला, जहां वीडियो में दिख रहा लड़का शादी और रिलेशनशिप से जुड़े कई अन्य वीडियो में दिखाई दिया. एक वीडियो में उसी लड़के को उसी उम्र की दूसरी लड़की के साथ देखा जाता है. वीडियो वो लड़का लड़की से शादी करने से इंकार कर रहा है. 

Image Source: altnews
Image Source: altnews

वहीं, वीडियो में दिख रही 52 साल की औरत भी कई अन्य वीडियो में नज़र आई. कनक्लूज़न यही निकला कि ये सब Scripted Videos हैं.  

7. फ़ाइनल के वायरल वीडियो में लियोनेल मेसी अपनी मां को गले लगा रहे हैं

एक वीडियो सोशल मीडिया बड़ा वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि अर्जेन्टीना के फ़ुटबॉल प्लेयर Lionel Messi अपनी मां को गले लगा रहे हैं.

Image Source: altnews
Image Source: altnews

फ़ैक्ट चेक:

जब Alt News ने इस ख़बर की जां की, तो पता चला कि वो महिला मेसी की मां नहीं थी बल्कि वो अर्जेन्टीना की नेशनल फ़ुटबॉल टीम की Cook Antonia Farías हैं.

8. गलवान में घायल चीनी सैनिक का पुराना वीडियो शेयर कर बताया गया तवांग में हुई झड़प का

Fake News Circulated on Social Media in Hindi: 9 दिसंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद झड़प के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें चीन का एक घायल सैनिक दिखाई दे रहा है.

फ़ैक्ट चेक:

जब इस वीडियो की जांच की गई, तो ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश का नहीं बल्कि गलवान में घायल चीनी सैनिक निकला है.

Image Source: altnews

9. सत्संग की तस्वीरें शेयर कर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में उमड़ा जनसैलाब बताया गया

Image Source: altnews

सोशल मीडिया पर तो तस्वीरें वायरल हैं, जिनमें सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब उमड़ा दिखा रहा है. इन तस्वीरों के ज़रिये दावा कर बताया गया कि ये दृश्य राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का है. 

फ़ैक्ट चेक:

तस्वीरों की जांच की गई, तो पता चला कि ये एक सत्संग की है.

10. श्रद्धा की हत्या को जाइज़ ठहराने वाला शख़्स ‘राशिद ख़ान’ नहीं बल्कि विकास कुमार निकला

Fake News Circulated on Social Media in Hindi: श्रद्धा वाल्कर की हत्या को जाइज़ ठहराने वाले एक शख़्स का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसमें उसका नाम राशिद ख़ान बताया गया.
वीडियो में शख़्स कहता है कि, “जब आदमी का दिमाग़ ख़राब होता है न, तो वो नशे में 35 के 36 (टुकड़े) भी कर सकता है.”

फ़ैक्ट चेक:

जब इस वीडियो की जांच की गई, तो शख़्स का नाम राशिद ख़ान नहीं विकास कुमार निकला. इस बात का बता TNN नाम के एक यूट्यूब चैनल से चला, जिसमें शख़्स ख़ुद को विकास कुमार बताता है.

11. केरल का दीपोत्सव बताकर चीन के ‘गोल्डेन ड्रैगन’ का वीडियो Viral

Social Media पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हुआ कि वो केरल के आयोजित हुई दीवाली का है. वीडियो हैशटैग #Deepotsavam के साथ वायरल हुआ.

फ़ैक्ट चेक:

जब इस वीडियो की जांच की गई, तो पता चला कि ये वीडियो चीन के गोल्डन ड्रैगन का है.

12. पाकिस्तानी फ़ैन के डांस का वायरल वीडियो

Fake News Circulated on Social Media in Hindi: 7 सितंबर 2022 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के बीच मैच (एशिया कप 2022) खेला गया था, जिसमें पाक टीम जीती थी. वहीं, इसके बाद दोनों टीमों के फै़न्स के बीच हिंसक झड़प होती है और तोड़फ़ोड़ किया जाता है. इस घटना को लेकर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने ट्विट भी किया था.

Fake News Circulated on Social Media in Hindi
Image Source: altnews

वहीं, एक मीडिया संगठन के कार्यकारी संपादक ने उस दिन इसी घटना से जुड़ा वीडियो ट्टिटर पर पोस्ट किया और लिखा कि “स्टेडियम में पाक फ़ैन्स ने अफ़गान टीम के फ़ैन्स का मज़ाक उड़ाया, गाली दी व ताना मारा. वहीं, अफ़गान फ़ैन्स को उकसाया, जिससे हिंसक झड़प हुई.

इसके बाद एक मीडिया संगठन एक ख़बर लिखता है कि वीडियो में दिख रहे फ़ैन्स के डांस से शुरू हुई थीं हिंसा.

Fake News Circulated on Social Media in Hindi
Image Source: altnews

फ़ैक्ट चेक:

जब इस वीडियो की जांच की गई, तो पता चला कि ये वीडियो दुबई का है और इसका इस मैच से कोई लेना-देना नहीं है.

Image Source: altnews
Fake News Circulated on Social Media in Hindi
Image Source: altnews

13. बेली डांसर की Photo एडिट करके लगा दिया स्मृति ईरानी का चेहरा

सोशल मीडिया एक और फ़ोटो वायरल हुआ जिसमें कथित रूप से स्मृति कथित ग्लैमरस कपड़ों में नज़र आ रही हैं.

Fake News Circulated on Social Media in Hindi
Image Source: Aaj Tak

फ़ैक्ट चेक:

तस्वीर की जांच की गई तो पता चला कि ये Edited Photo है. इसमें रंगीन फ़ोटो को ब्लैक एंड व्हाइट किया गया और बेली डांसर के असल चेहरे को हटाकर स्मृति ईरानी का चेहरा लगा दिया गया. वहीं, जांच में ये भी पता चला कि असल तस्वीर तुर्की के Club Exelsior में हुए एक आयोजन के दौरान की है.

Fake News Circulated on Social Media in Hindi
Image Source: Aaj Tak

14. दिल्ली दंगे के वीडियो को बताया राजस्थान में मुस्लिम लड़कों को पीटने का वीडिया

Fake News Circulated on Social Media in Hindi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सुरक्षाकर्मी ज़मीन पर गिरे हुए राष्ट्रगान गाते युवकों की पिटाई करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कहते हुए सोशल मीडिया पर डाला गया कि ये राजस्थान के कुछ मुस्लिम लड़के कश्मीर घूमने गए जहां उन्होंने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए. इसके बाद भारतीय सैनिकों ने उन्हें ठोक दिया.

Fake News Circulated on Social Media in Hindi

फ़ैक्ट चेक:

जब इसकी जांच की गईं, तो पता चला कि ये वीडियो दिल्ली में हुए दंगों के दौरान का था, जिसमें पुलिस ने पांच युवको को पीटा था और राष्ट्रगान गाने के लिए कहा था. इस ख़बर को टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने भी कवर किया था.

15. शाहरुख़ ख़ान ने कहा, पठान फ़्लॉप हुई तो देश छोड़कर चला जाऊंगा.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई, जिसमें लिखा है कि अगर पठान फ्लॉप होती है, तो शाहरुख़ ख़ान देश छोड़कर चले जाएंगे.

Fake News Circulated on Social Media in Hindi
Image Source: Aaj Tak

फ़ैक्ट चेक:

Fake News Circulated on Social Media in Hindiछ इसकी जांच की गई, तो पता चला कि ये एक ट्विट है. साफ़ देखा जा सकता है कि कंगना रनौत के नाप से पास Parody लिखा है और वहीं, जो तस्वीर दिख रही है, वो 6 साल पुराने के वीडियो से ली गई है.

Fake News Circulated on Social Media in Hindi
Image Source: Aaj Tak

दोस्तों, सोशल मीडिया पर दिख रही किसी भी वायरल पोस्ट पर आंख मूंद कर विश्वास न करें, आप ख़ुद से भी ख़बर की सच्चाई का पता लगा सकते हैं. आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट में बताना न भूलें.