हैवानियत जख़्म देती है, तो इंसानियत घाव पर मरहम लगाती है. यही फ़र्क है इन दोनों के बीच. बस सवाल ये है कि आप किसे चुनते हैं? रूस द्वारा यूक्रेन पर किये गए हमलों के बीच वहां फंसे भारतीयों ने इंसानियत को चुना है. इस बात का सुबूत वहां से आ रही तस्वीरों में साफ़ नज़र आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: देखिए यूक्रेनी सेना और नागरिकों की बहादुरी की 17 फ़ोटोज़ और वीडियोज़
दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ट्रेन में लंगर खाते नज़र आ रहे हैं. ये लंगर हरदीप सिंह नाम के शख़्स की ओर से चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन लोगों को पूर्वी यूक्रेन से पश्चिम की ओर ले जा रही है.
#Ukraine: Guru Ka Langar on a train
— ravinder singh (@RaviSinghKA) February 25, 2022
These guys were fortunate to get on this train which is travelling east of Ukraine to the west (to Polish border )
Hardeep Singh has been providing Langar and assistance to many students from different countries.What a guy#UkraineRussia pic.twitter.com/CyWZnWVePz
वीडियो में देखेंगे तो उसमें सिर्फ़ भारतीय ही नहीं, विदेशी भी हैं. मुश्किल वक़्त में हरदीप सिंह न सिर्फ़ भारतीय, बल्कि विदेशी छात्रों को भी लंगर बांट रहे हैं.
बता दें, यूक्रेन से ऐसी कई तस्वीरें आ रही हैं, जो बताती हैं कि जंग के बीच भी लोगों ने अपना हौसला नहीं खोया है. न वो अपनी ज़मीन छोड़ने को तैयार हैं और न ही हौसला. यूक्रेन की सेना में शामिल होने के लिए लाइन में खड़े के बुज़ुर्ग की तस्वीर भी इसी जज़्बात को बयां कर रही है.
Someone posted a photo of this 80-year-old who showed up to join the army, carrying with him a small case with 2 t-shirts, a pair of extra pants, a toothbrush and a few sandwiches for lunch. He said he was doing it for his grandkids. pic.twitter.com/bemD24h6Ae
— Kateryna Yushchenko (@KatyaYushchenko) February 24, 2022
बता दें, यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद वहां तबाही का मंज़र पसरा हुआ है. लगातार गोलीबारी और बमबारी जारी है. दुनिया रूस से शांति की अपील कर रही है, मगर जंग रूकने के कोई आसार नहीं दिख रहे. यूक्रेन भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. इस बीच आम लोग ख़ौफ़ से भरे हैं. लोग घरों में दुबके हुए हैं, कुछ लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है और मौका मिलते ही सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को मजबूर हैं.